GMCH STORIES

केन्द्रीय विद्यालय भीलवाड़ा में आट्स (कला) विषय चालु करने की मांग

( Read 9308 Times)

18 Mar 20
Share |
Print This Page
केन्द्रीय विद्यालय भीलवाड़ा में आट्स (कला) विषय चालु करने की मांग

भीलवाडा-  अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश के महामंत्री कमलेश कोटियाणा ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय, रक्षामंत्री श्रीमान् राजनाथसिंहजी, गृहमंत्री अमित शाह जी, निशंक मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमान् रमेश पोखरियाल निशंक, लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिडला, असिस्टेन्ट कमिश्नर के.आर.चोयल, रीजनल ऑफिस जयपुर, श्री क्षैत्र वाल्मिकी धाम पीठाधीश्वर उज्जैन के संत सिरोमणी बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, सांसद सुभाष बहेडिया भीलवाडा तथा केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धक नई दिल्ली ,श्री आर.एस.ढाकरिया प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय भीलवाडा को पत्र लिखकर अवगत कराया कि केन्द्रीय विद्यालय राजस्थान में ही नहीं वरन् सम्पूर्ण भारत वर्ष में जहाॅ-जहाॅ भी केन्द्रीय विद्यालय है वहां वहां कक्षा 11 में आट्स (कला) विषय पढाया जाता है, जबकि भीलवाडा राजस्थान में यह विषय नहीं पढाया जाता है।

केन्द्रीय विद्यालय भीलवाडा राजस्थान में कक्षा 10 के पश्चात केवल- साइंस मेथ्स, साइंस बाॅयालोजी, तथा काॅमर्स विषय ही पढाये जा रहे है तथा आर्ट्स विषय नहीं पढाया जा रहा है , जिसके चलते प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं उत्र्तीण के बाद अपना विद्यालय छोडकर मजबूरीवश अन्य विद्यालयो में प्रवेश लेने हेतु दर-दर भटकना पडता है एवं कई छात्र छात्राओ को हिन्दी मिडियम विद्यालयो में प्रवेश लेने को मजबूर होना पडता है। क्योंकि कई अभिभावको की माहली व आर्थिक हालात काफी कमजोर है इसलिए उनका (छात्र-छात्राओ) प्रवेश किसी अन्य English medium विद्यालयो में नहीं करा पाते है और उन्हें आगे की पढाई करने से वंचित होना पडता है । और छात्र-छात्राओ नहीं चाहते है कि हम केन्द्रीय विद्यालय छोडकर किसी अन्य विद्यालय के हिन्दी मिडियम में प्रवेश लें ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Bhilwara News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like