GMCH STORIES

बाड़मेर के अध्यक्ष को साफा व माला पहनाकर किया स्वागत

( Read 7391 Times)

30 Sep 19
Share |
Print This Page
बाड़मेर के अध्यक्ष को साफा व माला पहनाकर किया स्वागत

श्रमिक योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलाऊंगा यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पेंटर यूनियन बाड़मेर के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही विधायक मेवाराम जैन ने सभी मजदूरों को आश्वासन दिया कि बाड़मेर शहर में दूसरे राज्यों के बाहरी लोगों की वजह से स्थानीय लोगों पर भारी रोजगार का असर पड़ रहा है बाहरी लोगों का मैं पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर बाड़मेर से बेदखल कर बाड़मेर के मजदूरों के हितों की रक्षा करूंगा विधायक जैन ने कहा कि बाहरी लोग किराए के मकानों में रहकर घरो की रेकी करते हैं फिर घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते हैं ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाऊंगा तथा आगे बोलते हुए कंहा की मेरी कोशिश है की मैं बालोतरा से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रम विभाग का दफ्तर लाऊंगा और मजदूरों को हितों का हमेशा ध्यान रखूंगा मजदूरों को संगठित रहने से फायदा है वह मजदूरो को अपने बच्चों को पढ़ाने में फायदा है इसी से देश का भविष्य बनेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के  अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि पिछले 2 साल से मजदूरों की योजनाओं में बाड़मेर जिले को सहायता नही दी जा रही है इस कारण बाड़मेर जिले के छात्रवृत्ति के आवेदन तथा मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सहायता राशि भी पिछले 2 साल से नहीं दी जा रही है इस कारण मजदूरों के परिवार भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तथा विवाह सहायता योजना बंद होने के बाद 2016 में शुभ शक्ति योजना लागू की थी लेकिन पिछले 3 साल से शुभ शक्ति योजना के तीन लाख से अधिक सहायता आवेदन डिपार्टमेंट के पास में पड़े हैं और लोगों को शुभ शक्ति योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है इसी तरह अन्य योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है विधायक जैन से मजदूर नेता ने कहा कि आप सरकार में हस्तक्षेप करके मजदूरों को उसका लाभ दिलावे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेन्टर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष देवराज खत्री ने कहा कि  हमारे पेंटर भाई बाहरी राज्यों से आये पेंटर के वेश में छिपे संदिग्ध लोगों की वजह से बेरोजगारी का शिकार हो गए हैं और विधायक महोदय से निवेदन है कि वह हमारे पेंटर भाइयों के दुख दर्द को समझे इस अवसर पर नगर पालिका बाड़मेर के पार्षद दीपक परमार ने सभी मजदूरों को संघठित रहने का आह्वान किया किशनलाल बडेरा ने कहा कि मजदूरों के हितों को ध्यान रखने के लिए मजदूर भाइयों को विश्वास दिलाया कि हम और विधायक आप मजदूरों के हितों की रक्षा करेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने कहा कि पेंटर भाइयों को नशा व्रती त्याग कर इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना चाहिए ताकि समाज आगे बढ़ सके इस अवसर पर भार्गव समाज के अध्यक्ष किशनलाल भार्गव ने सभी पेन्टर भाइयो को विश्वास दिलाया की आपकी हितो की रक्षा करने की लिए भार्गव समाज हमेशा साथ रहेगा  कार्यक्रम के प्रारंभ में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को पेंटर यूनियन के अध्यक्ष देवराज खत्री ने साफा पहनाकर स्वागत किया तथा उपाध्यक्ष कुर्बानखान व महामंत्री करना राम प्रजापत कोषाध्यक्ष घनश्याम बडेरा प्रचार मंत्री शांतिलाल भार्गव प्रकाश सिंघाडीयाने बांकाराम माली हरीश ब्राह्मण ने माला पहनाकर शैतान सिंह घनश्याम गणपत भैराराम नाथूलाल रामलाल भवानी शंकर सहित सैकड़ों लोगों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया पेंटर यूनियन बाड़मेर ने कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया सभी ने बाड़मेर विधायक का आभार व्यक्त किया !

 
 
 

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like