GMCH STORIES

जूडो स्मारिका विमोचन एवं जूडो प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

( Read 18422 Times)

17 Aug 19
Share |
Print This Page
जूडो स्मारिका विमोचन एवं जूडो प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
बाडमेर |  जूडो प्रतिभाओ को लिखित रूप में सजोने के लिए जूडो स्मारिका तैयार की गई। जिसका विमोचन 15 अगस्त को देवेंन्द्र कुमार बेनीवाल डीआरएम मुम्बई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर मोहनदान रतनु, बन्नाराम चौधरी प्रदेशांध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ, जेताराम थोरी, सालगराम परिहार, सुजानाराम भादू, सरपंच गजरो देवी, कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट रेखाराम सियोल, ओंकारदान पीईओ के आतिथ्य में किया गया। खेमाराम चौधरी ने बताया कि इस पुस्तक में बाडमेर जिले के 1993 से आज तक के जूडो के नेशनल अवार्डी, स्टेट स्वर्ण पदक विजेता व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का परिचय साथ ही कोचेज का परिचय एवं जूडो के बारे में संकलन किया गया है। कोचेज और खिलाड़ियो और भामाशाहो का शॉल साफा और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। 
इस दौरान देवेंन्द्र बेनीवाल ने खिलाड़ियो को इसी तरह आगे बढ़ते रहने और अपने गांव जिले और राज्य का नाम रोशन करने की बात कही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्याओं का सामना करे जब तक मंजिल नही मिलती तब तक रुके नही।  खिलाड़ीयो की हर संभव सहयोग देने की बात कही। इनके साथ साथ प्रदेशांध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ बनाराम चौधरी, जेताराम थोरी, सुजानाराम भादू, कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट रेखाराम सियोल ने भी संबोधित करते हुए खेल में आगे बढ़ते रहने की बात कही। इस दौरान कई गणमान्य लोग, विद्यालय स्टाफ, पूर्व खिलाडी, जुडो परिवार से जुड़े समस्त नागरिक बंधू उपस्थित रहे। मंच का संचालन जोगाराम सारण एवं भोमराज सुथार ने किया। जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल ने सभी नागरिको खिलाड़ियो और कोचेज का धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 
सब जूनियर एवं केडेट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 
26 खिलाड़ियो का चयन 
 
सब जूनियर एवं केडेट वर्ग छात्र छात्रा जूडो प्रतियोगिता का आयोजन सुथारों का तला में किया गया। जिसमे 2 चैंपियनशिप सुथारों का तला, एक द मोर्डन बाड़मेर, एक गरल को मिली। प्रतियोगिता में अलग अलग भार वर्ग में 26 खिलाड़ीयो का चयन किया। ये प्रतिभागी 23 से 25 अगस्त तक श्री गंगानगर में  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।  
इनका हुआ चयन -लुम्भाराम, देवेंन्द्र, प्रेमसिंह, अर्जुनसिंह, लक्ष्मण सिंह, देवाराम, विक्रम सिंह, दीपाराम, सुरजाराम, चेतनराम, सुभाष , आर्यन, मानस, गीता, अंजू, उर्मिला, कमला, रवीना, जमना, गीता, अनीता, मीना, गंगा, प्रियंका, शायरी, ज्योति का चयन हुआ है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like