GMCH STORIES

बाड़मेर की जूडो में चैम्पियनशिप बरकरार

( Read 21527 Times)

20 Sep 18
Share |
Print This Page
बाड़मेर की जूडो में चैम्पियनशिप बरकरार बाड़मेर | वाटिका जयपुर में आयोजित हुई 63 वी राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा जूनियर ओर सीनियर जूडो खेलकुद प्रतियोगिता में बाड़मेर के खिलाड़ियों ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए बाड़मेर टीम 20 पदको के साथ शीर्ष पर रही।
जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया बाड़मेर टीम ने 8 स्वर्ण, 7 रजत व 5 कास्य पदक जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। चौधरी ने बताया कि बाड़मेर पिछले कई सालों से राज्य स्तर पर चैंपियन हैं। अब राष्ट्र स्तर से पूर्व होने वाली राज्य स्तरीय कैम्प में बाड़मेर के 15 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, तत्पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
वाटिका जयपुर में प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्या ने बाड़मेर के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा बाड़मेर जिला राजस्थान में विकट परिस्थितियों से ग्रस्त इलाका है फिर रेत के धोरो से निकले हुए इन खिलाड़ियों ने आज ये बता दिया कि जो परिस्थितियों से लड़ते है वही सफल होते हैं। अन्य जिलो के खिलाडीयो को इनसे सिख लेनी चाहिये। बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने कहा बाड़मेर के खिलाडीयो ने वाकई बहुत शानदार प्रदर्शन किया इसके उन्हें राष्ट्र स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाये देता हूं व राष्ट्र स्तर पर राजस्थान के लिए मैडल जितने की बात कही। महिला आयोग की सदस्या व बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने खिलाडीयो को चैंपियनशिप प्रदान की।
बाड़मेर टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में भगराज मायला, भागीरथ सिवल, देवेंद्र चौधरी, दल प्रभारी अमेदराम, मूलाराम कूकना, टीपू चौधरी साथ रहे। इन्होंने दी बधाई - राजस्थान जूडो सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जूडो कोच खेमाराम चौधरी, रमेश कुमार सियोल, माधव चौधरी, तिलोक थोरी, जुगताराम भादू, उदाराम गोदारा ने जीत पर बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।
विजेता खिलाड़ी ये रहे-
गोल्ड मैडल जूनियर बालिका वर्ग में
44 किलो भार वर्ग में प्रियंका सुथारों का तला
सीनियर बालिका भार वर्ग में
44 किलो भारवर्ग में अनिता चौधरी सुथारों का तला
48 किलोभार वर्ग में मीना चौधरी सुथारों का तला
52 किलो भार वर्ग में दरिया चौधरी,सुथारों का तला
56 किलोभार वर्ग में टुगी सुथारों का तला
छात्र वर्ग जूनियर में गोल्ड
73 किलोभार में लक्ष्मण सिंह सुथारों का तला
सीनियर में
60 किलो भारवर्ग में उदाराम खुडासा
73 किलो भारवर्ग ने भैराराम स्टेशन रोड़ बाड़मेर
रजत पदक बालिका वर्ग में
36 किलो भार वर्ग में गैरो नोख
40 किलोभार वर्ग में छगनी सुथारों का तला
48 किलोभार वर्ग में गंगा सुथारों का तला
सीनियर वर्ग में
36 किलो भार वर्ग में प्रियंका नोख
40 किलोभारवर्ग में तारी सुथारों का तला,
छात्र वर्ग में रजत पदक
40 किलोभार वर्ग में अचलाराम नोख
55 किलोभार वर्ग में प्रेम सिंह गरल
कास्य पदक
57 किलोभार वर्ग में ज्योति चौधरी सुथारों का तला
63 किलोभार वर्ग में उर्मिला सुथारों का तला
45 किलोभार वर्ग में जितेन्द्र सिंह सुथारों का तला
81 किलोभार वर्ग में चीमा राम खुडासा
81 किलोभार सीनियर में देवाराम राणासर
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like