GMCH STORIES

रात्रिकालीन जैसलमेर प्रस्थान कार्यक्रम रोककर सवेरे देखे हालात

( Read 11298 Times)

01 Jan 18
Share |
Print This Page
बाडमेर ।राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष विकेश खोलिया को जनसुनवाई में भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, ईश्वरचंद नवल, रैगर युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव सुरेश जाटोल, चन्दन जाटोल सहित सैकडो लोगो से ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि शहरी क्षैत्र में निकलने वाला गन्दा पानी कुडला ट्रीन्ट प्लांट पहचाया जाना था लेकिन नगरपरिषद् की अनदेखी व उदासीनता से बाहुबली लोगो ने अपनी मनमर्जी से सेन्ट पॉल स्कुल से पहले अनुसूचित जाति बाहुल्य लोगो की खातेदारी भूमि की ओर मोड दिये जाने से ३-४ किलोमीटर में गरीबों की काश्तकारी भूमि बर्बाद होने एवं आवासीय मकान गंदे तालाब में तब्दील हो चुके है। गंदभी व बदबू से इन लोगो का जीना दुश्वर हो चुका है कई लोग बीमारियों से ग्रस्त हो चुके है इस समस्या से जल्द निजात दिलवाने की मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि आयोग उपाध्यक्ष खोलिया ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए अपना रात्रिकालीन जैसलमेर प्रस्थान का कार्यक्रम रोककर सवेरे फरियादीयों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ शहरी क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी के बहाव को अवैध तरीके से बदलने से सेन्ट पॉल स्कूल से शिवनगर से फुलवारिया सदाणियों की ढाणी से सांसियों की बस्ती महाबार तक गंदे पानी के भराव का जायजा लिया। मौजूदा हालात पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का स्वच्छता का सपना यहां दम तोड रहा है। इस समस्या के जल्द समाधान हेतु मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जायेगा। नगरपरिषद् व प्रशासनिक अधिकारियों का लताड लगाते हुए चेतावनी भरे लडके मे कहा कि आप लोग गरीब अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के धर्य की परीक्षा ने ले। समस्या का जल्द समाधान करने में रूचि दिखावें। जिससे पीडत लोगो को सरकार की मंशा अनुसार राहत मिल सके।
आला अधिकारियों के दूरभाष पर गंदे पानी की भराव की समस्या से जल्द निजात दिलवाने के निर्देश दिए। आयोग उपाध्यक्ष विकेश खोलिया, नगरपरिषद् की टीम, तहसीलदार, प्रशासनिक अधिकारियो के साथ फरियादी भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया, श्रमिक नेता लक्ष्मण वडेरा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, ईश्वरचंद नवल, रैगर युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव सुरेश जाटोल, चन्दन जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, हीरालाल खोरवाल, मूलाराम गोसाई, हुकमाराम फुलवारिया, बाबूलाल जाटोल, मीर खान सांसी धनाराम सांसी बोदाराम सांसी, नेमीचंद वडेरा, भंवरलाल जाटोल, तुलसाराम जाटोल सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like