GMCH STORIES

भगवान महेश जयंती तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

( Read 6642 Times)

22 May 17
Share |
Print This Page
बाडमेर। श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाडमेर के तत्वावधान में भगवान महेश जयंती सफलता पूर्वक मनाने के लिए एक आवश्यक संयुक्त बैठक पंचायत सदस्यों, नवयुवक मंडल व महिला मंडल के सदस्यों के साथ शुक्रवार को समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता के सानिध्य में आयोजित की गई।
श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के सचिव दाऊलाल मूंदडा ने बताया कि बैठक में आगामी ३ जून को आने वाली भगवान महेश जयंती को महेश सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। यह सप्ताह २६ मई से ३ जून तक मनाया जाएगा। जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, सामुहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में नवयुवक मंडल एवं महिलाओं तथा पंचायत सदस्यों के साथ अलग-अलग कार्यक्रम के लिए कमेटियां बनाई गई है। शिक्षा क्षेत्र में उच्च श्रेणी से पास होने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। समाज के वयोवृद्ध सम्मानित सदस्य का भी सम्मान किया जाएगा। खेलकूद में कि्रकेट, बॉस्केट बॉल, खो-खो, राउण्डर, रेस, रस्सा कस्सी तथा महिलाओं के लिए रंगोली, बिना आग के व्यंजन बनाना, मेहंदी, हेयर स्टाईल, वन मिनट, साडी, म्युजिकल चेयर, वन शॉट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। महिलाओं के लिए १ जून को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें एकल नृत्य, भजन, गीत आदि रखे जाएंगे। ३ जून को माहेश्वरी भवन से विशाल भगवान महेश जयंती को लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें समाज के समस्त सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। उसी दिन भगवान महेश की पूजा अर्चना होगी तथा ३ जून को सुबह सामूहिक भोज व सायंकाल महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाडमेर क्षेत्र में निवासरत समस्त महेश्वरी बंधुओं को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है। ३ जून को श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान की आम सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें वर्ष भर किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा तथा आगामी भावी योजनाएं समाज के समक्ष रखी जाएगी। सचिव मूंदडा ने बताया कि इस विशाल कार्य को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक सदस्य से निवेदन किया जाएगा तथा उनसे सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। मैदानी खेलकूद प्रतियोगिताएं स्थानीय सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल में होगी, शेष अन्य प्रतियोगिताएं श्री माहेश्वरी पंचायत संस्थान के भवन में होगी। बैठक में समाज के प्रमुख लोगों के साथ-साथ महिलाओं व नवयुवकों के साथ माहेश्वरी पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया तथा सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भगवान महेश जयंती के उपलक्ष्य में एक यादगार के रूप में मनाई जाएगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like