बाँसवाड़ा / सहस्र औदीच्य ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह परिणय वाटिका में हुआ।
इसमें गौसंत श्री रघुवीरदास जी महाराज ने समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन मोहन भट्ट एवं समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इस दौरान् महामंत्री प्रदीप एम. भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जोशी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट एवं प्रदीप त्रिवेदी, प्रसन्न आचार्य, अतिरिक्त महामंत्री जनक भट्ट एवं कमल एन. पण्ड्या, कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द पाठक, सह-कोषाध्यक्ष विकास आचार्य एवं श्री विनय भट्ट सहित सदस्य कार्यकारिणी के कुल 17 सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।
अपने उद्बोधन में गौसंत श्री रघुवीरदासजी महाराज ने सामाजिक एकता एवं विकास को सर्वोपरि सम सामयिक धर्म बताया और कहा कि इसके लिए प्रत्येक समाजजन को समर्पित होकर अपनी भूमिकाओं का निर्वाह करना चाहिए। समाज की समृद्धि और मजबूती से राष्ट्रोत्थान होगा समृद्ध।
शपथ ग्रहण समारोह के आरंभ में स्वागत भाषण में समाज के अध्यक्ष मदन मोहन भट्ट ने बहुआयामी सामाजिक विकास एवं समाजजनों के कल्याण के लिए सार्थक प्रयासों में जुटने का संकल्प दोहराया और कहा कि नई पीढ़ी के उन्नयन और सामाजिक उत्थान के लिए हरसंभव गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
समारोह का संचालन जनक भट्ट एवं आभार प्रदर्शन नवीन पण्ड्या ने किया।
आरंभ में युवा समिति के कमल पंड्या, जनक भट्ट, प्रद्युम्न भट्ट, विशाल जोशी, भूषण पण्ड्या, वैभव पाठक, प्रशांत भट्ट, भावेश भट्ट, राजीव जोशी, लक्ष्य भट्ट, अमित भट्ट, आकाश जोशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक मण्डल सदस्य नरहरिकान्त एच. भट्ट, गोपाल कृष्ण जोशी, जैनेन्द्र त्रिवेदी, मार्गदर्शक मण्डल के सदस्यों चंद्रशेखर जोशी, हरीश भट्ट, देवेश त्रिवेदी सहित चौखला अध्यक्ष कमलनयन आचार्य सहित समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।