बांसवाड़ा ।
बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ग्राम पंचायत अमरथून में आयोजित साक्षरता परीक्षा हेतु वृद्धों दादा दादी,माता पिता अपने नौनिहाल की राउमावि अमरथुन स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे तो प्रभारी कचरू लाल चरपोटा की अगुवाई में नारायण लाल निनामा, पर्वत सिंह हरिशंकर मानसिंह गजेंद्र व्यास कार्मिकों ने 15 मिनिट पहले तलाशी लेकर परीक्षा कक्ष में रोल नंबर अनुसार आवंटित सीट पर बिठाया ।
ओर तय वक्त पर प्रश्न पत्र दिया तो काफी देर तक इधर उधर ताकते रहे और प्रश्न पत्र को पलट पलट कर देखते रहे ।
फिर कई अभिभावक कह उठे कि मास्साब भड़वू काटू पड़े ने आणि उमर में हु भन्नाय। मारो सोरों हिते भांणतों होगा ?
फिर बड़ी मुश्किल से उत्तर पुस्तिका में लिखने लगे ।
एक ओर उम्र दराज ग्रामीण शिक्षा की महत्ता को समझने और प्रतिपादित करने लगे वही पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने पढ़ाई की महत्ता, नशा नहीं करने, चुनाव में स्वेच्छा से वोट देने, गांव के विकास में कर्मयोगी स्वयं सेवक बन कर हर संभव भागेदारी करने ,सभी को अपनी संतानों को शत प्रतिशत विद्यालय से जोड़ने ओर अमरथून को उजियारी पंचायत बनाने, हर अमावस्या को अभिभावक संघ की मीटिंग कार्यवाही में भाग लेने की शपथ ली।
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल में साक्षरता परीक्षा में चुन्नी लाल दायमा, शिशुपाल कामोल, रिंकू मैडम आशीष कुमार, रिशा परमार, गोविन्द डामोर, अनूप मेहता ने विक्षण कार्य ओर परीक्षा व्यवस्था में सहयोग किया।