GMCH STORIES

*मोदी है तो मुमकिन है*

( Read 2162 Times)

12 Feb 24
Share |
Print This Page
*मोदी है तो मुमकिन है*

*छात्र संघ ने मोदी और राज्य सरकार का आभार जताया* 

 

बांसवाड़ा ।आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर का परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर स्कूली बच्चों, अभिभावक सहित ग्राम पंचायत अमरथुन के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है ।

*भोला राम के जीव की तरह फाइलों में बोर्ड परीक्षा केंद्र अटक गया*

 

1996 से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु प्रारंभिक पहल शुरू हुई किन्तु साल दर साल केवल आश्वासन ही मिलते रहे 2006 में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बोर्ड बनाए जाने की सस्तुति भी कर देने के बावजूद भोला राम के जीव की तरह फाइलों में बोर्ड परीक्षा केंद्र अटक गया किन्तु यहा के लोगो ने हार नहीं मानी।

*35 बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने संघर्ष समिति गठित की*

साल दर साल केवल आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिलने पर भी ग्रामीणों ने हार नहीं मानी और बोर्ड परीक्षा केंद्र के साथ 10 कक्षा कक्ष, बालिका छात्रावास, स्टेडियम निर्माण करने, व्याख्याता रिक्त 9 पद भरने, अतिक्रमण मुक्त करने,

सहित एनएसएस प्रवृति स्वीकृत करने, एनसीसी प्रवृति स्वीकृत करने,संसाधन उपलब्ध कराने, जर्जर भवन बर्तन मरम्मत कार्य करने सहित 35 बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु  पहल की गई और ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया।

*कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला*

हुआ यू के राउमावि अमरथुन में एसएमसी एसडीएमसी पीटीए शिक्षकों छात्र संघ नोडल कार्मिकों की टीम ने संघर्ष समिति बना कर हर एक नेता कार्यकर्ता और पार्टी के दरवाजों पर धोक लगाई और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान का परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया किन्तु कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला ।

छात्र संघ अमरथुन की कार्यकारिणी ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में मेल*

 तब छात्र संघ अमरथुन की कार्यकारिणी ने सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में मेल भेजा और डबल इंजिन सरकार में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु गुहार की तो पीएमओं,सीएमओ जयपुर से वास्तविकता जानने हेतु अधिकारियों के फ़ोन धन धनाने शुरू हुवे और पांचवे दिन 2 फरवरी को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के आदेश जारी हो गए।

 

*तीन बोर्ड NIOS ,RSOS, मां शिक्षा बोर्ड अजमेर,परीक्षा केंद्र*

लम्बे संघर्ष के बाद राउमावि अमरथुन के अभिभावकों की मन की मुराद पूरी हुई और तीन बोर्ड NIOS ,RSOS, मां शिक्षा बोर्ड अजमेर,परीक्षा केंद्र बनाए जाने से अब राहत हो गई है ।

*प्रधानाचार्य,पूरे स्टॉफ ने खुशी  जताई*

पूरे स्टॉफ मय प्रधानाचार्य अरुण व्यास,अभिभावक,एसएमसी, एसडीएमसी, पीटीए , शिक्षकों छात्र संघ नोडल कार्मिकों  के साथ मार्गदर्शन करने वाले सभी उच्च स्तरीय अधिकारियों को धन्यवाद  देते हुए खुशी जताई ।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार*

इसमें खास तौर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व mla  हरेंद्र जी निनामा,घाटोल,पूर्व एमपी मान शंकर निनामा, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री भवानी जोशी,बीजेपी जिलाध्यक्ष 

लाभचन्द पटेल, दिनेश भट्ट सा, वर्तमान सांसद कनकमल कटारा , माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित शिक्षक संघ सियाराम और शिक्षा 

अधिकारीयो का आभार व्यक्त किया गया हैं।

*सरपंच ग्राम पंचायत अमरथुन ने आभार जताया*

इस पर ग्राम पंचायत अमरथुन के सरपंच राजेंद्र कुमार चरपोटा ने सभी का आभार जताया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like