बांसवाड़ा/गायत्री मण्डल की ओर से पीताम्बरा आश्रम स्थित हनुमत्पीठ परिसर में बुधवार का दिन गणेश उपासना के नाम समर्पित रहा, जब गाणपत्य साधकों ने मंगलमूर्ति भगवान गणेश की साधना करते हुए सिद्धलक्ष्मी महागणपति अनुष्ठान, गणपति पंचांग विधान से उपासना, ईक्षु रस से भगवान गणपति का अभिषेक एवं तर्पण विधान, दूर्वार्चन, मेवार्चन, गणेश अथर्वशीर्ष, गणेश सहस्रनामावली एवं श्रीविद्यागणपति मंत्रों के साथ विधि-विधान से मोदक हवन किया।
गायत्री मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या के आचार्यत्व में हुए इन अनुष्ठानों के अन्तर्गत मुख्य साधक पं. सुशील त्रिवेदी एवं श्रीमती कुमुदिनी त्रिवेदी ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। अनुष्ठान और यज्ञार्चन में गायत्री मण्डल के संरक्षक पं. नरहरिकान्त भट्ट एवं श्री दिलीप सराफ, कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलकान्त भट्ट, पं. मनोहर जोशी, पं. मधुसूदन व्यास, पं. जय रणा, पं. मनोज नरहरि भट्ट, पं. यज्ञनारायण व्यास, श्री अरुण व्यास, श्री जयप्रकाश द्विवेदी, पं. प्रणव पण्ड्या, पं. ललितकुमार आचार्य, पं. ओम आचार्य, श्री दिव्यांश आचार्य, श्री केयूर त्रिवेदी, श्री प्रमोद आचार्य आदि ने गणपति से संबंधित विविध प्रकार के प्रमुख अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महिला साधिकाओं श्रीमती आशा द्विवेदी, श्रीमती रचना व्यास, श्रीमती योगिता आचार्य, श्रीमती चेतना आचार्य आदि ने दुर्वार्चन अनुष्ठान करते हुए भगवान गणपति पर कुंकुम दूर्वांकुर अर्पित किए।
यज्ञपूर्णाहुति एवं आरती के अवसर पर वयोवृद्ध साहित्य चिन्तक श्री मोहनदास वैष्णव, समाजसेवी श्री झुमकलाल तेली, सहित कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया तथा आरती उतारने के उपरान्त सामूहिक संकीर्तन करते हुए परिक्रमा की।