GMCH STORIES

मतदानकर्मी अंतिम प्रशिक्षण लेकर हुए रवाना

( Read 4972 Times)

07 Dec 18
Share |
Print This Page
मतदानकर्मी अंतिम प्रशिक्षण लेकर हुए रवाना बांसवाड़ा| विधानसभा आम चुनाव 2018 के मतदान दिवस से एक दिन पूर्व गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतदानकर्मियों का अंतिम प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इसमें आरक्षित दल के मतदानकर्मियों सहित कुल 6164 कार्मिक रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भगवती प्रसाद ने बताया कि सभी मतदानकर्मी अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत चुनाव सामग्री लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुए। उन्होंने बताया कि देर शाम तक सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे। जिले की पांच विधानसभाओं के 34 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को ईवीएम में लॉक होगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गहन प्रशिक्षण दिया:
आज सुबह आठ बजे घाटोल, कुशलगढ़ व बागीदौरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ वहीं 11 बजे गढ़ी व बांसवाड़ा विधानसभा के मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ। विधानसभावार अलग-अलग हुए प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भगवती प्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) हिम्मतसिंह बारहठ, जिला परिषद सीईओ डॉ. भंवरलाल सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और कार्मिकों को संबोधित करते हुए संबंधित दक्ष प्रशिक्षकों को निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान मोबाईल रजिस्ट्रेशन, एसएमएस प्रक्रिया, सामग्री जमा कराने एवं संविक्षा फॉर्म भरने आदि की जानकारी दी। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक विमल चौबीसा, संजय गोयल, जयप्रकाश नागर, महेश पानेरी, हिमांश ठाकुर, अनिल स्वर्णकार, अनंत जोशी आदि ने प्रशिक्षण दिया।
जिले में 12 लाख 33 हजार से अधिक मतदाता
जिले की पांच विधानसभाओं में 1 हजार 377 मतदान केन्द्रों पर 12 लाख 33 हजार 111 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 6 लाख 20 हजार 471 पुरुष मतदाता, 6 लाख 12 हजार 631 महिला व 9 ट्रांसजेण्डर मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे।
बेहतर व्यवस्थाओं से अभिभूत हुए मतदान कार्मिक:
पहली बार जिले में निर्वाचन ड्यूटी में लगे हुए कार्मिकों को बेहतर व्यवस्थाओं का अनुभव हुआ और समस्त मतदान दल ढाई बजे तक ही प्रशिक्षण व सामान प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like