GMCH STORIES

मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण 

( Read 1874 Times)

12 Mar 24
Share |
Print This Page

मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण 

मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण  के अंतर्गत आज दिनांक 12 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अजमेर मंडल की निम्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपये से अधिक है| 
 1.गति शक्ति कार्गो टर्मिनल- चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में मेसर्स विमला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा उदयपुर जिले के खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीजीके)
2. गुड्स शेड- नाथद्वारा, डुंगरपुर
3. एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल -(कुल 18) डूंगरपुर, खामलीघाट,अजमेर, विजयनगर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, कपासन, फतेहनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, सोजत रोड, सोमेसर, आबूरोड, पिंडवाड़ा राणा प्रताप नगर एवं उदयपुर
साथ ही अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार को भी चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली,भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन,आबूरोड, और उदयपुर में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
   उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री अर्जुन लाल मीना (संसद-उदयपुर), श्री चुन्नीलाल गरासिया (सांसद-राज्यसभा) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया| इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम, सहायक कोचिंग डिपो ऑफिसर श्री लव धाकड़ सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे
भूपाल सागर में आयोजित कार्यक्रम मे श्री अर्जुनलाल जीनगर विधायक-कपासन, श्री हेमेन्द्र सिंह- प्रधान भूपालसागर, कैलाशी देवी जाट-जिला परिषद सदस्य, श्रीमती प्यारचंद भील-सरपंच भूपालसागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजमेर मण्डल श्री विवेकानंद शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे

खेमली में आयोजित कार्यक्रम में श्री रामजीलाल मण्डल महामन्त्री, श्री राजू भाई गुजराती मंडल महामन्त्री,श्री देवीलाल-सरपंच-खेमली सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक परिचालन प्रबंधक अजमेर मण्डल श्री अमर कुमार झा सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे
मावली जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में श्री शांतिलाल चपलोत, पूर्व सांसद, श्री चंद्रगुप्त सिंह-भाजपा अध्यक्ष देहात सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक मण्डल इंजीनियर अजमेर मण्डल श्री बाबूलाल कुमावत सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे|
नाथद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में श्री विश्वराज सिंह विधायक नाथद्वारा, श्री रावत महेश प्रताप सिंह - वरिष्ठ नेता भाजपा सहायक बिजली इंजीनियर अजमेर मण्डल श्री रजनीश शर्मा सहित अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे| 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के अनुसार स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर स्टाल आवंटन नाममात्र के शुल्क पर किया जाता है | प्रारंभ मे स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जाती है जिसे बाद मे बढ़ाया भी जा सकता है  । स्टॉल व जगह रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है | आवंटन हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होता है ।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई कुल 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल मे अजमेर मण्डल के अजमेर मे गुलाबजल, गुलकंद, शरबत आदि, भीलवाड़ा स्टेशन पर आयुर्वेदिक चूर्ण व दवाइयां, उदयपुर स्टेशन पर दो स्टॉल हैंडीक्राफ्ट और लकड़ी के खिलौने, आबूरोड स्टेशन पर मार्बल उत्पाद, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल व कृषि उत्पाद, खामलीघाट स्टेशन पर कचोरी, फालना स्टेशन पर हाथ से बने नारियल फाइबर निर्मित उत्पाद, राणा प्रताप नगर पर लकड़ी के खिलौने, डूंगरपुर स्टेशन पर स्टोन आर्ट हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट, रानी स्टेशन पर पकौड़ा व दही बड़े, सोजत रोड स्टेशन पर मेहंदी, सोमेसर  व पिंडवाड़ा स्टेशन पर अचार, नसीराबाद स्टेशन पर चॉकलेट मिठाई  की बिक्री की स्वीकृति दी गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like