GMCH STORIES

अजमेर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

( Read 5362 Times)

05 Sep 23
Share |
Print This Page

अजमेर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

अजमेर मंडल पर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंडल कार्यालय, अजमेर में आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति श्री राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अजमेर मंडल के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन एवं माननीय सांसदों तथा रेल मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य बैठक में शामिल हुए और चर्चा की ।

 बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव तथा  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य  प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अध्यक्ष तथा मंडल रेलप्रबंधक श्री राजीव धनखड़ ने बैठक में अपने संबोधन के अन्तर्गत सभी सदस्यों को मंडल पर चल रही विशेष व वाणिज्यिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया l उपस्थित प्रतिनिधियों ने मंडल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए किये गए कार्यों की सराहना की तथा अपने सुझाव भी रखेl जिनमे यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुये रेलवे स्टेशनों पर ठहराव व विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, उपलब्ध रेल सेवाओं में वृद्वि एवं डिब्बों मे बढ़ोतरी, लिफ्ट व एस्केलेटर, टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने, आर ओ बी तथा आर यू बी का निर्माण, प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, सुलभ शौचालय तथा पे एंड यूज शौचालय की व्यवस्था से सम्बंधी मांग व सुझाव सहित कई यात्री सुविधा से सम्बब्धित मुद्दे थे जिन पर चर्चा की गयी । समिति अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार कर उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास  किया जायेगा। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ ने उपस्थित सदस्यों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मण्डल के स्टेशनों  पर किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों की जानकारी भी दी |  

 बैठक में समिति में अजमेर, भीलवाड़ा, आबूरोड, फालना और उदयपुर से समिति के 11 सदस्यों ने भाग लिया| बैठक में रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के श्री आर के जैन- मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा, श्री राजकुमार लालवानी- होलसेलर्स मर्चेंट एसोसिएशन अजमेर,   श्री सागरमल अगरवाल- द रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन आबूरोड, श्री दीपक शर्मा- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अजमेर, श्री जयेश चंपावत- प्रतिनिधि श्री अर्जुन लाल मीणा माननीय सांसद उदयपुर, श्री विजय गोठवाल- प्रतिनिधि श्री देवजी भाई पटेल माननीय सांसद जालौर व सिरोही, श्री मोहनलाल पुरोहित- दिव्यांग एसोसिएशन आबू रोड, श्री अरविंद यादव- प्रतिनिधि भागीरथ चौधरी माननीय सांसद अजमेर, फालना से श्री प्रकाश चोपड़ा जोधपुर वस्त्र व्यापार तथा  श्री कुलदीप सिंह प्रतिनिधि श्री पी पी चौधरी माननीय साँसद पाली सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक मे रेल प्रशासन की ओर से मण्डल के शाखाधिकारिओं सहित सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव व श्री विवेकानंद शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम ने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थिति तथा रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिये की गई चर्चा के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like