15वें अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर दिनांक 15 जून 2023 को आम नागरिक एवं समपार फाटक पार करने वाले वाहन चालकों को समपार फाटकों पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कताओं से जागरूक करने के लिए अजमेर मंडल के सभी समपार फाटकों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी,
अजमेर श्री विजेंदर कुमार के निर्देशन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत अजमेर मंडल के सभी समपार फाटकों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने वाले पैम्पलेट संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकारों द्वारा वितरित किये जायेंगे और उन्हें समपार फाटकों पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कताओं के बारे में बताया जायेगा।