GMCH STORIES

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

( Read 9023 Times)

02 Nov 21
Share |
Print This Page
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

‘‘स्वतंत्रता के 75 वर्ष-सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” की थीम के साथ रेल अधिकारिओं और कर्मचारिओं में जागरूकता लाने की दृष्टि से दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक ’’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन अजमेर मंडल पर किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अजमेर मंडल पर रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमें सतर्कता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, सेमिनार, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, निबंध व ड्राइंग पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता आदि शामिल है | 
      आज दिनांक 01.11.2021 को सतर्कता सप्ताह के समापन के अवसर पर मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में  पुरस्कार वितरण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप चौहान द्वारा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रेल कर्मचारिओं व बच्चों को पुरस्कृत किया गया | पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में - श्री अशोक कुमार चौहान, श्री राम लाल, श्री हुकुम दास वैष्णव व श्री सुधाकर, निबंध प्रतियोगिता में -श्री चन्द्र प्रकाश चौहान, श्री देवाराम कुम्हार, श्री ओमप्रकाश गुप्ता व श्री सुधाकर, ड्राइंग प्रतियोगिता में – ईरम आरा, शेश्वी चौधरी, विराट साहू व धनिष्ठा मिश्रा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे |
     इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप चौहान ने कहा की सभी रेल अधिकारिओं व कर्मचारिओं को भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी व दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, स्वंय को सदैव नियमों से अपडेट रहना चाहिए ताकि नियमों की जानकारी के अभाव में गलती की संभावना ना हो | उन्होंने विजेता रेल कर्मियों व बच्चों को बधाई देते हुए कहा की आप ऐसा प्रदर्शन आगे भी करते रहे और भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता में अपना योगदान देते रहे| इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमति मेघा गोदारा देव, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी व मनीष दवे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like