GMCH STORIES

पेयजल आपूर्ति के विरोध में कांग्रेसियों ने जल भवन पर किया प्रदर्शन

( Read 10968 Times)

07 Sep 18
Share |
Print This Page
पेयजल आपूर्ति के विरोध में कांग्रेसियों ने जल भवन पर किया प्रदर्शन अजमेर | अजमेर में पेयजल आपूर्ति में कटौती एवं सप्लाई अवधि 72 घंटे करने के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को जल भवन पर जमकर हंगामा किया। जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर और शहर के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने जल भवन पर एक घंटे तक कब्जा जमाए रखा। ज्ञापन लेने के लिए किसी उच्च अधिकारी की मौजूदगी नहीं होने से नाराज कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने चेंबर के बाहर की दीवार ज्ञापन पर चस्पा कर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार गुरुवार को कांग्रेसी सुबह 11 बजे शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ एनएम परिहार को शहर की चरमराई पेयजल पेयजल व्यवस्था तथा कटौती के विरोध में ज्ञापन देने के लिए जल भवन पर इकट्ठा हुए। कांग्रेसी सीधे एसीई परिहार के चैंबर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि एसीई परिहार और एक्सईएन सत्येंद्र सिंह कार्यालय में मौजूद नहीं है। इस पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा और एक घंटे तक वहां जमकर हंगामा हुआ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like