उदयपुर। लायंस क्लब अशोका की समाज सेवा गतिविधियों की श्रृंखला आओ खुशियां बाटें के अंतर्गत एक और सराहनीय पहल की जा रही है।
लायन क्लब अशोका के चार्टर अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया की क्लब की ओर से आने वाली सर्दी को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए वस्त्र एवं उनी वस्त्र संग्रह शिविर आयोजित किया जाएगा।
क्लब के अध्यक्ष मुकेश माधवानी, सचिव श्रीचंद खथूरिया, सदस्य समीर रोहिडा, पंकज जानी, अजीज अली, अनिल माथुर, कैलाश केवल्या और मुकेश शर्मा की उपस्थिति में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय परिवारों तक गर्म कपड़ों की सहायता पहुंचाई जाएगी।
इस अवसर के लिए 16 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अशोका पैलेस, शोभागपुरा, उदयपुर में वस्त्र एवं उनी वस्त्र संग्रह शिविर आयोजित किया जाएगा।
क्लब ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करते हुए अपने उपयोग में न आने वाले कपड़े तथा उनी वस्त्र शिविर में जमा कराएं ताकि उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में दया और करुणा की भावना को बढ़ावा देना तथा ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के जीवन में गर्माहट और मुस्कान लाना है।