GMCH STORIES

एनसीसी कैडेट्स ने दी मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां, शिल्पग्राम और सिटी पैलेस भ्रमण 

( Read 1636 Times)

27 Dec 23
Share |
Print This Page

एनसीसी कैडेट्स ने दी मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां, शिल्पग्राम और सिटी पैलेस भ्रमण 

उदयपुर,  5 राज गर्ल्स एनसीसी द्वारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत" शिविर का आयोजन भूपाल नोबल्स संस्थान के कैंपस में दिनांक 3 दिसंबर से 4 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

उक्त शिविर में चौथे दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तमिलनाडु तथा राजस्थान निदेशालय के सभी विंग के कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्नों के सही जवाब देने पर जयपुर ग्रुप के कैडेट्स ने प्रथम स्थान हासिल किया।

शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज राजस्थान के सभी ग्रुप  मुख्यालय के कैडेट्स को राजस्थानी हस्तकला तथा संस्कृति की झलक दिखाने के लिए शिल्पग्राम ले जाया गया, जहां पर उन्होंने सभी लोक गीत तथा नृत्य का आनंद लिया साथ ही गेस्ट डायरेक्टरेट तमिलनाडु के कैडेट्स को सिटी पैलेस का भ्रमण भी कराया गया। दूसरे पहर के दौरान शिविर में तमिलनाडु तथा राजस्थान निदेशालय के सीनियर विंग तथा सीनियर डिवीजन के कैडेट्स का खो-खो का मैच आयोजित कराया गया जिसके दोनों ही फाइनल मैच में राजस्थान के कैडेट्स ने बाजी मारी। संध्याकाल बेला में दोनों ही निदेशालय के कैडेट्स द्वारा टैलेंट हंट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।जिसमें कैडेट्स द्वारा उनकी लोक कला तथा संस्कृति की शानदार झलकियां देखने को मिली, जिसने वहां उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश कुमार, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल वाई एस चौहान ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like