भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में एपेक्स एसडीजी तथा सोशल क्लब के तत्वाधान में जीरो प्लास्टिक ड्राइव का आयोजन किया। प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए भारत सरकार और स्थानीय निकाय विभिन्न कदम उठा रहे हैं, जिनमें सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए नई योजनाएं जैसे सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक के उपयोग, और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग पहल शामिल है।इसी मुहिम में विश्वविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी ,रिसरिबन क्लब आदि के विद्यार्थियों द्वारा जीरो प्लास्टिक ड्राइव का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रो वीसी प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्टर आलोक कुमार,स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रोफेसर प्रीती मेहता, डिप्टी डीन डॉ श्वेता बोहरा , डॉ श्याम सिंह लखावत आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। पीआरओ राजकुमार जैन ने बताया कि एसडीजी डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में विभिन्न गतिविधियों का विश्वविद्यालय में आयोजन किया जा रहा है।