GMCH STORIES

मन के जीते जीत है - संगम विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम संपन्न

( Read 6365 Times)

02 Nov 23
Share |
Print This Page

मन के जीते जीत है - संगम विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम संपन्न

संगम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, नई दिल्ली द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त "नशा मुक्ति पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम" का आयोजन 30 एवं 31 अक्टूबर को किया गया जिसमें जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ सोशल वर्क की डॉ. अनुकृति राव, श्री विपलव तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दिन उद्गाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए संगम विश्वविद्यालय के प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि नशे से समाज खोखला होता जा रहा है और युवाओं में इसके प्रति जागरूकता फैला कर ही समाज को इस दलदल से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रो. के. के. शर्मा ने बताया की ऐसे कार्यक्रम की सार्थकता तब ही है जब कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी यहाँ से प्राप्त ज्ञान को समाज में पहुँचाए और उस से जागरूकता आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बीज वक्ता हार्टफुलनेस संस्थान के श्री राजकुमार श्रीमाली और श्री प्रकाश श्रीमाली थे जिन्होंने नशा और इसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक और सेंटर फॉर इंटरप्रेन्योरशिप के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमावत ने प्रतिभागियों से स्वोट एनालिसिस करवा कर अपनी शक्तियों और कमजोरियों को पहचानने तथा धीरे-धीरे शक्तियों को प्रबल करने एवं कमजोरियों को निर्बल करने की प्रक्रिया को प्रायोगिक विधि से करवा कर सिखाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. जोरावर सिंह राणावत, डॉ हितकरन सिंह ने किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोशल वर्क के शिक्षक और विद्यार्थियों ने ''नई दिशाएँ नशा मुक्ति संस्थान' भीलवाड़ा का भ्रमण किया। संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने संस्थान का भ्रमण करवा कर नशा मुक्ति के लिए प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न संसाधनों से परिचय करवाया। श्रीसोनी ने स्वयं के और उपचाररत व्यक्तियों के अनुभव साँझा कर प्रतिभागियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया तथा प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर दे कर उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।

कार्यक्रम के अंत में समापन समारोह एवं फीडबैक सत्र रखा गया ।कार्यक्रम के संचालन में जीत नारानिया, ऋषभ, सोफिया, मयंक, अजय, खुशाल आदि छात्रों का सहयोग रहा.


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like