(mohsina bano)
उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन डे उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें फेस पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता और सोप कार्विंग प्रमुख रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विद्यार्थियों को इस क्षेत्र की गहन जानकारी देना और आम जनता को मुंह व जबड़े से जुड़ी बीमारियों एवं उनके उपचार के प्रति सचेत करना था।
विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें मैक्सिलोफेशियल सर्जन की कार्यशैली और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला के दौरान सह-आचार्य डॉ. प्रियांक राय ने मुंह के कैंसर की प्राथमिक जांच और बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें मुंह के कैंसर के लक्षण, कारण और रोकथाम पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पीडीसीआरसी के प्रिंसिपल डॉ. रवि कुमार, सहायक आचार्य डॉ. महबूल हुड्डा, डॉ. अलफिशा, डॉ. शैली और डॉ. ऋषभ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरू यादव ने किया।