उदयपुर,पेसिफिक मेडिकल विष्वविद्यालय के पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ फिजियोथैरेपी में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस 8 सितम्बर के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिजियोथैरेपी के नए सत्र की शुरुआत के साथ नवागंतुक छात्रों का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के विष्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम. मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.उम्मेद सिंह परिहार ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, फैकल्टी सदस्यों और अतिथियों को विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नए छात्रों का संस्थान में हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान फिजियोथैरेपी कॉलेज के डीन डॉ.जफर खान ने सभी अतिथियों, फैकल्टी व विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की बधाई दी। उन्होंने फिजियोथैरेपी की भूमिका को स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर चेयरमैन राहुल अग्रवाल,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी ने नवागंतुक विद्यार्थियो षुभकामनाऐ प्रेशित की।
कार्यक्रम में डॉ.आर.के.पालीवाल,डॉ.संगीता चौहान,डॉ.नीता शाही, डॉ.के.सी.यादव,डॉ.दीपक लोहार,डॉ.फारूक मोहम्मद,डॉ.आदिल रजा अंसारी,डॉ.हीरेंद्र कटारिया,डॉ.रेणुका पाल,डॉ.दीपिका बलाला,डॉ. प्रेक्षा जैन,डॉ.चितराक्षी चौबीसा,डॉ.सुहानी भटनागर,डॉ.वैश्णवी,डॉ. शुभम कल्याणा,डॉ.आबीद कुरैशी,डॉ.विशाल काबरा,डॉ.प्रशांत रामावत,डॉ.सौरभ सोनी,डॉ.हसनैन शेख,डॉ.नंदिनी पालीवाल,डॉ. दिलावर खान,खुषवीर सिंह,श्वेता राजपूत,जितेंद्र डांगी सहित समस्त कॉलेज फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत भाषण, प्रेरणादायक वक्तव्य एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजन की शोभा बनीं। कार्यक्रम उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा का केंद्र रहा।