GMCH STORIES

डॉ. अतुल लुहाड़िया को  डॉ. एच. जी. वरुडकर बेस्ट प्लुरोस्कोपी रिसर्च अवार्ड मिला

( Read 2327 Times)

18 Sep 23
Share |
Print This Page
डॉ. अतुल लुहाड़िया को  डॉ. एच. जी. वरुडकर बेस्ट प्लुरोस्कोपी रिसर्च अवार्ड मिला


जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ब्रोंकोपलमोनरी वर्ल्ड कांग्रेस में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के टीबी एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल लुहाड़िया को डॉ. एच. जी. वरुडकर बेस्ट प्लुरोस्कोपी रिसर्च पेपर अवार्ड मिला l उन्होने रोल ऑफ़ मेडिकल थोरैकोस्कोपी इन अनडायगनोसड प्लूरल इफ्यूजन पर अपने पिछले 8 साल का अनुभव एवं डेटा प्रस्तुत किया l उनकी स्टडी को जजेस के पैनल ने बेस्ट रिसर्च पेपर के लिए चयनित किया एवं प्रथम अवार्ड दिया। डॉक्टर लुहाड़िया को यह अवॉर्ड सम्मेलन के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधीर भंडारी वाईस चांसलर, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के द्वारा दिया गया l डॉ. लुहाडिया ने अपनी स्टडी में बताया कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा इत्यादि माईनिंग क्षेत्रों से सीने में पानी भरने की शिकायत लेकर आने वाले अधिकतर रोगियों में मेसोथेलियोमा कैंसर की संभावना अधिक पाई जाती है l उन्होंने चिकित्सकों से अपील की है कि सीने में पानी भरने के निदान के लिए बार-बार सुई से पानी निकालने की बजाए थोरैकोस्कोपी  कर बायोप्सी करनी चाहिए ताकि समय पर निदान एवं इलाज आरंभ किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : GMCH
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like