आणंद/उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन सीवीएम यूनिवर्सिटी आणंद गुजरात में किया गया। जिसमें करीब 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सेवा पर्व 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सीवीएम यूनिवर्सिटी आणंद गुजरात में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता ने नवोदित कलाकारों को अपने विचार और कल्पनाशीलता को “विकसित भारत” विषय पर प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान किया। विद्यार्थियों ने अपनी कृतियों में विकसित भारत की आकांक्षाओं और सपनों को जीवंत रूप से चित्रित किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक गर्व, सक्रिय सहभागिता और सामूहिक रचनात्मकता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई जो सेवा पर्व - विकसित भारत के रंग, कला के संग की मूल भावना के अनुरूप था।
उदयपुर में यह पेंटिंग प्रतियोगिता 27 सितम्बर को शिल्पग्राम परिसर में आयोजित की जाएगी।