बांसवाड़ा, गायत्री मण्डल की ओर से पीताम्बरा आश्रम में रविवार को एक दिवसीय पंचदेव पूजा अनुष्ठान एवं यज्ञ के आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्तिभावपूर्वक हिस्सा लिया और पूजन-अर्चन के साथ यज्ञ में आहुतियां अर्पित की।
इस अवसर पर श्रीविद्या परिषद के संयोजक पं. आशीष पण्ड्या (पिण्डारमा) के आचार्यत्व में विनायक स्तवन के उपरान्त श्रीविष्णु आवरणपूजा सहित श्रीविष्णुसहस्रनाम का सामूहिक पाठ अनुष्ठान, पुरुष सूक्त, श्रीसूक्त, द्वादशाक्षर मंत्र जप, सूर्यार्चन, गायत्री, हनुमान यज्ञ, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ आदि के साथ श्रीविष्णु यज्ञ हुआ, जिसमें जाने-माने प्राच्यविद्यामर्मज्ञ, वास्तुविद् एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. भगवतीशंकर व्यास(उदयपुर) एवं प्रमोद आचार्य ने सपरिवार क्रमशः श्रीविष्णु एवं रूद्र यज्ञ में पूर्णाहुति दी और आरती उतारी।
रविवार को हुए इन सभी अनुष्ठानों एवं यज्ञ में पं. खुश व्यास, पं. सुशील त्रिवेदी, पं. दिलीप अधिकारी, पं. किशोर पाठक, पं. जय रणा, पीताम्बरा परिषद के सह संयोजक पं. मधुसूदन व्यास, गायत्री मण्डल के उपाध्यक्ष श्री अनिमेष पुरोहित, श्री चन्द्रेश व्यास, श्री गिरीश जोशी, एड्वोकेट श्री राजेन्द्र शुक्ला आदि साधकों एवं साधिकाओं ने हिस्सा लिया।
इससे पूर्व रविवार को दोपहर हनुमत्पूजा अनुष्ठान हुआ जिसमें गायत्री मण्डल के संरक्षक श्री दिलीप गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य श्री कमलकान्त भट्ट, कार्यक्रम समन्वयक पं. मनोज नरहरि भट्ट, पं. राजेश चौबीसा, मानस व्यास (उदयपुर) आदि ने हिस्सा लिया और बजरंगबली के विभिन्न अनुष्ठान किए।
बैठक में भवन विकास एवं विस्तार पर चर्चा
इससे पूर्व पीताम्बरा आश्रम में रविवार को आश्रम गतिविधियों एवं संरचनाओं के विकास तथा विस्तार से संबंधित चर्चा बैठक मण्डल के संरक्षक श्री दिलीप गुप्ता के सान्निध्य में हुई। इसमें परिसर विकास तथा विभिन्न भवनों एवं मुख्य द्वार के पुननिर्माण पर व्यापक चर्चा की गई और आगामी दिनों के लिए विकास कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में गायत्री मण्डल के पदाधिकारियों एवं आश्रम प्रबन्धन से संबंधित कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।