GMCH STORIES

सेंसेक्स में 130 अंकों की तेजी-निफ्टी 10900 के पार

( Read 7905 Times)

17 Jan 19
Share |
Print This Page
सेंसेक्स में 130 अंकों की तेजी-निफ्टी 10900 के पार

नई दिल्ली  गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 36,451 पर और निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 10,923 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयर्स में से 36 हरे और 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.26 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.33 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 2.96 अंकों की मामूली तेजी के साथ 36,321 पर और निफ्टी 3.50 अंकों की तेजी के साथ 10,890 पर बंद हुआ था।

 एशियाई बाजारों की बात करें तो आज के कारोबार में दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 20402 पर, चीन का शांघाई 0.10 फीसद की तेजी के साथ 2573 पर, हैंगसेंग 0.20 फीसद की तेजी के साथ 26956 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की तेजी के साथ 2109 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.59 फीसद की तेजी के साथ 24207 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.22 फीसद की तेजी के साथ 2616 पर और नैस्डैक 0.15 फीसद की तेजी के साथ 7034 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like