GMCH STORIES

बीएन फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी में 62 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह फार्मेनेशिया का आगाज़ 

( Read 1614 Times)

20 Mar 24
Share |
Print This Page

बीएन फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी में 62 वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह फार्मेनेशिया का आगाज़ 

उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज साप्ताहिक " 62वें राष्ट्रीय फार्मेसी वीक", "फार्मेनेशिया" का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम के पहले दौर में छात्र-छात्राओं के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में विजेता फार्म.डी.पंचम रहे और महिला वर्ग में बीएनसीपी जीती। वॉलीबाल प्रतियोगिता में बी फार्म सिक्स विजेता रही। जिसके पश्चात "रचनात्मक कला गतिविधियों" का प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम "फेस आर्ट" का आयोजन किया गया कार्यक्रम के निर्णायक डाॅ ऋतु भार्गव तथा गुंजन सिरोहा रहे। फेस आर्ट में प्रथम स्थान पर हेमाद्री  जोशी व द्वितीय स्थान भानु प्रताप का रहा ।


"फार्मानेशिया" के द्वितीय दिवस पर प्रथम सत्र में रंगोली, नेल आर्ट व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक डाॅ अल्का अग्रवाल एवं डाॅ राघवेन्द्र सिंह रहे। रंगोली प्रतियोगिता के विजेता निकिता दशोरा रहे। नेल आर्ट में प्रथम स्थान युतिका गुप्ता व द्वितीय स्थान दिवा चौहान ने प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में  हिमांशी सोनी, लक्षिता जीते। अकादमिक गतिविधियों में ई-पोस्टर में परीक्षित और याशिका चौहान ने बाजी मारी।

इसी तरह बीएनआईपीएस में फार्मानेशिया 2024 का जश्न शानदार मनाया गया। रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके निर्णायक डॉ. संगीता राठौड़ और डॉ. माधवी राठौड़ थीं, जिसमें प्रथम स्थान कर्णावती और रवीना, द्वितीय स्थान जिनिशा-मुस्कान और मोनिका-अक्सा, तृतीय स्थान भूमिका-कुशी जे. ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिताआयोजित की गई और निर्णायक डॉ. चंद्ररेखा एवं डॉ. पंकज मरमट थे,  प्रथम स्थान आफरीन, द्वितीय दीपिका राजभर, तृतीय स्थान पर  उर्वशी चौधरी रही। फेस आर्ट, नेल आर्ट और मेहंदी में निर्णायक डॉ. अनिता राठौड़ और भावना-मीनाक्षी राजस्थान पुलिस महिला पेट्रोल थे। फेस आर्ट प्रतियोगिता प्रथम स्थान स्तुति चौबे और खुशबू मिश्रा, द्वितीय स्थान पर अभय साहू रहे । नेल आर्ट में प्रथम रिया जैन द्वितीय मोनिका तृतीय खुशी रही। मेहंदी प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान काजिमा, द्वितीय दीपिका राजभर, तृतीय काजल - हेमलता व तहसीन - खुहक रही। गायन प्रतियोगिता में यस राठौड़ ने प्रथम एवं उमंग रे  द्वितीय स्थान प्राप्त किया, निर्णायक गण डॉ साजिया डॉ वर्षा सोनी द्वारा किया गया एवं फैशन शो का आयोजन हुआ इसका संचालन डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं प्रदीप सिंह चुंडावत ने किया निर्णायक गण डॉ भूपेंद्र सिंह राठोड़ एवं डॉ अंशु शर्मा थे, जिसमें प्रथम स्थान पर अभय सिंह झाला एवं भानु प्रिया तंवर रही एवं द्वितीय स्थान पर उमंग रे एवं आफरीन रही। डीन डॉ.युवराज सिंह सारंगदेवोत द्वारा निर्णायकों को मोमेंटो प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ. चेतन सिंह चौहान ने समग्र सह पाठ्यचर्या गतिविधियों के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।अंत में "फार्मानेशिया" कार्यक्रम के प्रभारी डॉ हितेश कोठारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रेक्षा धुपिया एवं अनुपमा चौधरी द्वारा किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों  के प्रभारी डॉ अंजू गोयल, डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह नरूका, डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ भूपेंद्र व्यास, डॉ अमूल मिश्रा, डॉ मिनाक्षी, डॉ दीपक मरोठिया, डाॅ. भवानी सिंह सोनिगरा, डॉ अमित भार्गव, डॉ अनिरुद्ध सिंह, डाॅ. हर्षवर्धन सिंह, डॉ भक्तराज सिंह, डॉ. प्रियदर्शिनी आर कांबले, डॉ. वंदना सेंगर, डॉ मैना चौहान, श्रीमती अनु राठौड़, श्रीमती मुमल चौहान, सुश्री अपर्णा अरोड़ा, सुश्री वर्षा सोनी, डॉ हर्षिता कलाल एवं डॉ वंशिका व्यास के निर्देशन में पूर्ण किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News , Bhupal Nobles University
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like