GMCH STORIES

अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रवास : समाज में जागरूकता का संकल्प*

( Read 63783 Times)

28 Sep 25
Share |
Print This Page

बांसवाड़ा,अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सांसद श्री गुमानसिंह डामोर तथा मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी कालूसिंह मुजाल्दा का दो दिवसीय प्रवास जनजाति अंचल के कुशलगढ़ क्षेत्र में रहा। इस दौरान मंच पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर जनजाति समाज में हो रहे धर्मांतरण के विषय पर विस्तृत विचार साझा किए।

 

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जिला संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान कुशलगढ़ क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संगठित करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

 

*धर्मांतरण पर गहराई से चर्चा :*

 

पत्रकारों से संवाद करते हुए श्री डामोर ने कहा कि जनजाति समाज सनातन काल से हिंदू है और हमारी परंपराएं आज भी आस्था और संस्कृति की जड़ों से जुड़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज को तोड़ने और भ्रमित करने वाली कोई भी षड्यंत्रकारी शक्ति सफल नहीं हो सकती। जो लोग किसी कारणवश भ्रमित होकर अपने मूल धर्म और परंपरा से दूर हुए हैं, वे भी हमारे ही समाज का हिस्सा हैं। ऐसे लोगों को समझाकर पुनः अपनी जड़ों और पूर्वजों के मार्ग पर लौटने के लिए प्रेरित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

 

*समाज को जागरूक करने की अपील :*

 

श्री डामोर ने मंच के कार्यकर्ताओं और समाजबंधुओं से आह्वान किया कि सावधानी और एकजुटता ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि हमें जागरूक रहकर समाज को तोड़ने वाली हर ताकत का संगठित होकर मुकाबला करना होगा।

 

*संगठन की उपस्थिति और नेतृत्व:*

 

दो दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में मंच के प्रदेश सहसंयोजक डॉ. वजहिग मईडा, जिला संयोजक वेस्ताराम वसुनिया, जिला सहसंयोजक हुकलाभाई देवदा, रा.व.क.प. जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह डामोर, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मईडा, जिला सह श्रद्धा जागरण प्रमुख कलुभाई डामोर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही भरत कुमावत, डॉ. जोहनसिंह देवदा, रूपसिंह डामोर, भुरजी भाई कटारा, धनसिंह देवदा, सुनिल यादव, महेश परमार, चतरसिंह मईडा, पूरणदास, दिलीप, केशरसिंह, भरत चरपोटा, प्रवीण गरासिया सहित बड़ी संख्या में मंच कार्यकर्ता भी इस प्रवास में शामिल हुए।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like