GMCH STORIES

अर्न्तराष्ट्रीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

( Read 8054 Times)

08 Dec 17
Share |
Print This Page
उदयपुर शाश्वत धाम स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जिन बिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के छटे दिन मोक्ष कल्याणक महोत्सव सम्पन्न हुआ।
प्रतिष्ठा महोत्सव के मंत्री एवं ट्रस्टी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि छः दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आज समापन हुआ। डॉ. शास्त्री ने बताया कि जिसमें प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्र. जतीश चन्द्र शास्त्री द्वारा सूरी मंत्र् द्वारा भगवान आदिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसका निर्देशन पं. रजनी भाई दोशी हिम्मतनगर ने किया।
जैन समाज ने सुरी मंत्र् के दौरान हजारों की संख्या में मुमुक्षु जैन समाज ने करतल ध्वनि से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
प्रतिष्ठा महोत्सव के अध्यक्ष अजीत जैन बडौदा ने बताया कि पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव ने सम्पूर्ण देश से करीब 12 हजार मुमुक्षु जैन समाज एवं सर्व जैन समाज ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रातःकाल पूज्य गुरूदेव श्री कानजी स्वामी के मांगलिक सीडी प्रवचन हुए। तत्पश्चात् शांति जाप के बाद पं. श्रेणिक जैन जबलपुर का प्रवचन हुआ। प्रवचन के पश्चात् शोभायात्र निकाली गई जो कि फतह स्कूल स्थित अयोध्या नगरी से प्रारंभ होकर सुन्दरवास, प्रतापनगर, देबारी होते हुए डबोक स्थित शाश्वत धाम में सम्पन्न हुई। जहां जिन मंदिर का उद्घाटन अनन्त भाई अमोलक राय सेठ व निमेश भाई शाह परिवार मुम्बई ने किया।
कौन कौन से भगवान हुए बिराजमान
श्री सीमंधर भगवान, श्री पदमप्रभ भगवान, श्री शान्तिनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान, श्री महावीर भगवान, श्री नेमिनाथ भगवान,



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like