GMCH STORIES

विश्व हास्य योग दिवस पर गुलाब बाग में उमडा जन सैलाब

( Read 13403 Times)

08 May 17
Share |
Print This Page
विश्व हास्य योग दिवस पर गुलाब बाग में उमडा जन सैलाब उदयपुर । विश्व हास्य योग दिवस के अवसर पर गुलाब बाग में उदयपुर की जनता ने डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा कराये गये हास्य योग का भरपूर आनन्द लिया। विश्व हास्य योग दिवस पर कराये गये इस आयोजन में आलोक संस्थान, भारत विकास परिषद् ’मेवाड‘ व ’विवेकानंद‘ आदर्श आयुर्वेद चिकित्सालय सिंधी बाजार, भारतीय जीवन बीमा निगम, राष्ट्र सेवा सेना, आलोक इन्टरेक्ट क्लब, साईकलिंग सोसायटी, पतंजली, रेड क्रोस सोसायटी ने अपनी भूमिका निभाई। हजारों की संख्या में रिकोर्ड तोड भीड ने एक घंटे तक हास्य योग का आनन्द लिया।
इस अवसर पर डॉ. कुमावत का द्वार प्रतिपादित मेडला का भी आनन्द लोगों ने लिया। इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने करीब ६८ हास्य योगों को कराकर लोगों को केवल गुदगुदाया ही नहीं वरन् उसके जीवन पर पडने वाले प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि १५ मिनिट का हास्य योग १ घंटे के योग के बराबर ऑक्सीजन शरीर को देता है जिससे रक्त संचार बढता है तथा ब्लेड प्रेशर नार्मल होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में तनाव मुक्ति के लिये हास्य योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। “प्रसन्नचित परमानन्द दर्शन” प्रसन्नचित में ही ईश्वर के दर्शन है।
डॉ कुमावत ने रेडियेन्ट लाफ, लस्ट लाफ, आर्ग्यूमेन्ट लाफ, एन्गर लाफ, कोल्ड लाफ, डान्स लॉफ, कराटे लाफ, करन्ट लाफ, शेक हैण्ड, ड्र्ाईव बाईक लाफ, जैकपॉट लाफ, होर्स राइडिंग लाफ, बेलून ब्लास्ट लाफ, शाई लाफ, सोफिस्टिकेडेट लाफ, मंकी लाफ, क्लेप लाफ, लस्सी लाफ, अगडाई लाफ, तीरकमान लाफ, शाबाशी लाफ, फेस क्लिन लाफ, बोट लाफ, नैपकिन लाफ, पूल लाफ, ऑर्केस्ट््र लाफ, चुटकी लाफ, होली लाफ सहित ६८ प्रकार के हास्य योग के माध्यम से सभी को हंसाते हुए योग करवाया।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक संजय भार्गव, डॉ. शोभालाल ओदिच्य, भारत विकास परिष्द के राम गोपाल वार्ष्णेय, जय राज आचार्य, राज श्री गांधी, मनीष तिवारी, संजीव दीक्षित, संजय भटनागर, निश्चय कुमावत सहित अनेक संगठनों, संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन मनीष तिवारी ने दिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like