GMCH STORIES

बाल विवाह को रोकने के लिए प्रतापनगर पुलिस का अभिनव प्रयास

( Read 9179 Times)

29 Apr 17
Share |
Print This Page
उदयपुर / अक्षय तृतीया पर बाल विवाहों को रोकने के लिए प्रतापनगर पुलिस टीम ने बच्चों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी डॉ. दीपक यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आमजन में जागरूकता के प्रयास किए।

बाल विवाह रोकथाम के साझा प्रयास

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, युनिसेफ आदि के साथ विभिन्न समाजिक संगठनों में मिलकर प्रयास किए। प्रतापनगर पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन तथा अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए पिछले दो दिनों से कार्ययोजना तैयार कर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है, पुलिस द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है जिसमें सभी पटवारी, तहसीलदार, रेवेन्यू निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रचेताओं एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया। बच्चों की उम्र की निर्धारण के लिए मेडीकल कॉलेज की सहायता से मेडीकल टीम की भी व्यवस्था की गई।

अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की पैनी निगाह

पुलिस द्वारा ऐसी टीमों का गठन कर अलग -अलग स्थानों पर सादा वेशभूषा में अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था कर रैकी कराई गई। जहाँ भी टीम को संदेह हुआ वहाँ टीम के सदस्यों ने लोगो से दुल्हा -दुल्हन की उम्र पता कर विद्यालय सर्टिफिकेट की जाँच की गई। टीम ने संदेह की स्थिति में परिवारजनों से बाल विवाह न कराने के लिए शपथ पत्र भरवाए और आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।

शपथ पत्र भरवा बाल विवाह न करने हेतु किया पाबंद

प्रतापनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मठ मादडी, भोइयों की पंचोली, लकडवास, कलड़वास तथा कानपुर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 8 से 10 स्थानों पर काउन्सलिंग की तथा बाल विवाह न कराने संबधित शपथ पत्र भरवाते हुए आवश्यक जानकारी दी। अग्रिम कार्यवाई में टीम ने दो बाल विवाहों को रूकवाते हुए पुलिस थाने पर अभिवावकों से शपथ पत्र भरवाए और भविष्य में बाल विवाह न कराने हेतु पाबन्द किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like