GMCH STORIES

वेदिक मन्त्रोच्चार एव गौ माता की आरती कर मनाया भगवन परशुराम का प्राकट्योत्सव

( Read 6182 Times)

29 Apr 17
Share |
Print This Page
उदयपुर | "जय कामधेनु गौ माता विश्व रूप तुम हो" की भक्तियमय आरती की स्वरलहरियों व् दीपको के थाल लिए गौ माता को पेड़ा ,गुड़ ,धनिया ,हरा चारा ,पंचामृत का पान करा कर ,अक्षत ,चन्दन ,कुमकुम रोली लगाकर ,गावो में अग्रतः सन्तु, गावो में सन्तु पृष्ठतः के वेदिक् मन्त्रोच्चार के मध्य विप्र युवाओं व् यजमानो ने भगवन परशुराम प्राकट्योत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
राष्ट्रिय ब्राह्मण युवजन सभा व् हिन्दू सनातन मंच द्वारा शुक्रवार को कविता स्थित गौ शाला में संगठन व् समाज जनो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जग कल्याण व् विश्व शांति के निमित्त गौ पूजन व् गौ आरती का आयोजन किया गया इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों व् समाजजन ने गौ शाला की गायो को स्नान करवा कर व् गौ शाला में श्रमदान कर गौ सेवा का संकल्प जन जन तक पहुचाने का प्रण लिया ।
कार्यक्रम के पश्चात् गौ प्रसाद भंडारे के तहत प्रसाद वितरण हुआ ।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अक्षय जोशी , हिन्दू सनातन मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह , महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति श्रीमाली ,जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा सहित विप्र युवा ,माताये बहने व् कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

कल होगा जलाभिषेक
मीडिया प्रभारी चन्द्र शेखर शर्मा ने बताया की त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कल परशुराम महादेव गुफा में राजसमन्द व् उदयपुर जिले के संगठन के पदाधिकारी जलाभिषेक कर वेदिक धर्म स्थापना का संकल्प लेंगे ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like