GMCH STORIES

21 श्रेणियों मे 125 से ज्यादा प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

( Read 12573 Times)

19 Feb 17
Share |
Print This Page
21 श्रेणियों मे 125 से ज्यादा प्रतिभाओं का हुआ सम्मान उदयपुर,समता युवा संस्थान, उदयपुर एवं जैन सोश्यल गु्रप - समता द्वारा बहुआयामी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के अतिथि सभागार मे किया गया। समता युवा संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को समाज के अन्य लोगा के सामने लाने और एक उदाहरण के रूप मे प्रस्तुत करने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह मे प्रतिभावान बच्चों, समाज सेवा, धर्म, सेवा प्रकल्प, तपस्वी, महिला सेवा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन, रक्तदान मे सहयोग सहित 21 श्रेणियों मे 125 से ज्यादा लोगो को सम्मानित किया गया।

इन श्रेणियों मे अतिथियों ने किया सम्मानित

समारोह के मुख्य कार्यक्रम के रूप मे नर्सरी से 9वीं कक्षा, 10वीं व 12वीं, एवं गे्रज्युएशन और पोस्ट गे्रज्युएशन करने वाले 48 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सन एज्युकेशन गु्रप के निदेशक अरूण माण्डोत, संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी, जैन सोश्यल गु्रप समता के अध्यक्ष कमल कोठारी और मंत्री राकेश नन्दावत द्वारा सम्मानित किया गया। तपस्वी सम्मान की श्रृंखला मे तेले के उपवास सहित अन्य उपवास करने वाले 49 तपस्वीयों को संस्थान के अध्यक्ष रमण जैन, मंत्री राजेश नाहर द्वारा सम्मानित किया गया। महिला सम्मान की श्रेणी मे 11 महिलाओं को एवं देव दर्शन व संत दर्शन की श्रेणी मे 18 लोगो को समारोह के अध्यक्ष अरूणोदय गु्रप ऑफ कम्पनीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पेन्द्र परमार, समाजसेवी एवं भामाशाह सुरेन्द्रसिंह हरकावत आदि अतिथियों ने सम्मानित किया। इसके साथ ही रक्तदाता एवं समाज सेवा के रूप मे गरीबों को फल व बच्चों को गणेवश आदि भेंट करने वाले 5 लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेएसजी के नॉर्थ रिजन के सचिव आऱ.सी. मेहता को भी अतिथियों के हाथो विशिष्ठ सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन ऋतू मारू द्वारा एवं आभार राजेश नाहर द्वारा दिया गया।

30 अप्रैल को जेएसजी लगायेगा मेघा केरियर काउंसलिग कैम्प

समारोह के दौरान अरूण माण्डोत को जैन सोश्यल गु्रप समता के नवीन अध्यक्ष के रूप मे चुना गया। नव नर्वाचित अध्यक्ष माण्डोत ने कहा कि जेएसजी द्वारा आगामी 30 अप्रैल को विद्याथिर्यो को केरियर चुनने मे मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मेघा केरियर काउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमे करीब 2000 विद्यार्थी भाग लेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like