GMCH STORIES

66 वॉ गणतन्त्र् दिवस भी चला गया पर....

( Read 17072 Times)

27 Jan 15
Share |
Print This Page
26 जनवरी 2015 - 66 वॉ गणतन्त्र् दिवस भी चला गया। आप से उम्मीद व आशा थी की, आप हेयर ड्रेसर व मेकअप आर्ट्रिस्ट को भी पद्म भूषण या पद्मश्री से इस बार तो सम्मानित करेगे। क्योकि हम भी देश के नागरीक है, और रा६ट्रय सम्मान चाहते है, ’’बाल काटना’’ और मेकअप करना भी एक कला है, और इस कला को भारत सरकार ने आज तक सम्मान नही दिया।
श्री नारायण पण्डेरी जुकर भारत के सबसे पुराने मेकअप आर्ट्रिस्ट है, और आज के फैमस मेकअप आर्ट्रिस्टो के गुरू है, मधुबाला, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित व मानव संसाधन मन्त्री श्रीमती स्मृति ईरानी का भी मेकअप दादा ने किया है।
श्री हबीब अहमद व श्री हरीश भाटीया देश के सीनियर हेयर एक्सपर्ट है, जिनके हजारो स्टुडेन्ट देश के कौने - कौने मे मिल जाएगे इन्होने हेयर कटीग व्यवसाय को सम्मान दिलाने के लिए रा६ट्रव्यापी शैक्षणिक अभियान चलाया है। जिसके चलते सामाजिक व व्यवसायिक क्षैत्र् मे क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए है।
सम्पुर्ण भारत मे और भी कई नाम है, जिन्है सम्मान मिलना चाहिएँँ परन्तु हम एक शुरूआत कर रहे है कि। कही से तो आप हमे भी एक कलाकार का दर्जा दे। हम देश के नागरिको स्वास्थ क स्वास्थ, स्वच्छता व सुन्दरता के लिए बरसो से कडी मेहनत कर रहे है।
प्रधानमन्त्री जी हमने आपको ,, गृहमन्त्री जी व मानव संसाधन मन्त्री जी को सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करवाए है, और पिछले 3 बरसो से हम लगातार पत्र् व्यवहार कर रहे है परन्तु हमे इस गणतन्त्र् दिवस के अवसर पर निराशा हुई है, कि 66 वे रा६ट्रय-उत्सव पर भी आपने देश के एक भी मेकअप व हेयर एक्सपर्ट को सम्मान के लायक नही समझा। भारत सरकार हर व६ार् 100 से ज्यादा पद्मश्री, पदम भू६ाण व पद्म विभू६ाण अवार्ड देती है और 66 व६ाोर् मे लगभग 6600 से ज्यादा नागरिक सम्मान प्राप्त कर चुके है, परन्तु अब तक इस पक्ति मे हेयर ड्रेसर व मेकअप आ६र्ट्रस्ट का नाम नही है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like