GMCH STORIES

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 10 से बड़गांव में

( Read 14891 Times)

10 Oct 17
Share |
Print This Page

उदयपुर,श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 10 से 16 अक्टूबर तक विनायक नगर रायमगरी बड़गांव में होगा।
प्रतिदिन शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले कथामृत कार्यक्रम में नर्बदा तट उज्जैन की साध्वी श्री अखिलेश्वरी दीदी माँ के श्रीमुख से कथा प्रवाह का श्रवण किया जाएगा।
कार्यक्रमानुसार 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे से कलश यात्रा के साथ ही कथा का शुभारंभ होगा। प्रथम दिन मंगलवार को पुराण परिचय, नारद भक्ति संवाद, भागवत शुक्र देव महिमा व सनातन भारत, 11 अक्टूबर को द्रोपदी-क्षमादान, कुंती समभाव, परीक्षित-कलयुग भेंट व गौमाता, 12 अक्टूबर को देव दूध-कपिल-योग स्वच्छता, शिव-सती, भरत-प्रहलाद-नृसिंग, 13 को वामन, हरिशचन्द्र, सत्य-सदगुण, राम जन्म मंदिर, कृष्ण जन्मोत्सव, 14 को बाल लीला-मतांतरण, कालिया-आतंक माखनचोर-स्वदेशी चोर, गोवर्धन पूजन, 15 को मां-गोरी संवाद, कंस वध, रूकमणी विवाह, संस्कार-परिवार तथा 16 अक्टूबर को सुदामा अतिथि, परीक्षिम मुक्ति एवं अध्यात्मक के साथ कथा का समापन
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like