GMCH STORIES

शास्त्रतिलक विजय महाराज का से.४ में चातुर्मासिक प्रवेश

( Read 7069 Times)

16 Jul 18
Share |
Print This Page
शास्त्रतिलक विजय महाराज का से.४ में चातुर्मासिक प्रवेश उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के शास्त्र तिलक विजय महाराज आदि ठाणा ने आज हिरणमगरी से. ४ स्थित हिरण मगरी से. ४ श्री जैन श्वेताम्बर शांतिनाथ जिनालय में बैण्ड बाजों एवं बग्गी आदि के साथ भव्य प्रवेश हुआ।
जिनालय के अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि जीवन परिवर्तक चार्तुमास हेतु प्रवेश के लिए साधु-साध्वी भगवंतों का चतुर्विध संघ सहित का भव्य वरघोडा से. ४ स्थित श्री तुलसी निकेतन स्कूल से बैंड बाजे, बग्गी आदि के साथ हिरण मगरी सेक्टर नं. ४ के आराधना भवन के लिए प्रातः रवाना हुआ। मंदिर पहुंच कर यह धर्म सभा में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता महापौर चन्द्र सिंह जी कोठारी ने की। समारोह म श्री जैन श्वेताम्बर संघ थोब की बाडी के अध्यक्ष मनोहर सिंह नलवाया, समाज रत्न किरणमल सावनसुखा, राज लोढा, भूपाल सिंह दलाल,रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष ओ.पी. सहलोत, जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष मेहता, परमेश्वर पोरवाल,एवं श्री नूतन आराधना भवन मालदास स्ट्रीट के चातुर्मास संयोजक अभिषेक जैन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
परम् पूज्य प्रन्यास प्रवर श्रुततिलक, विजयजी म.सा. एवं उनके लघु गुरूबंधु मुनि शास्त्र तिलक विजय म.सा.ने धर्म सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हम लोगों ने कितना पुन्यार्जन किया होगा कि हमें मनुष्य जन्म एवं जैन धर्म के आराधकों के यहां जन्म मिला। इसको सार्थक कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर होना हैं ताकि जन्म मृत्यु के भंवर जाल से मुक्त हो सकें। धर्मसभा पष्चात स्वामी वात्सल्य का भी आयोजन किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like