GMCH STORIES

ऐश्वर्या कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ

( Read 10605 Times)

17 Nov 17
Share |
Print This Page
ऐश्वर्या कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान एंव नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में इकोनोमिक ट्रांसफोरमेशन एजेण्डा फोर हायर सस्टैनबल ग्रोथ, ग्रेटर एम्पावरमेंट एण्ड बेटर क्वालिटी ऑफ लाईफ’’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ ए८वर्या कालेज में हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि देवी अहिल्या वि८वविद्यालय, इन्दौर के अर्थशास्त्र् संकाय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. गणेश कावडया तथा विश६ठ अतिथि भारीतय सेना के वीर चक्र विजेता कर्नल दीपक रामपाल, ने दीप प्रज्जवलन कर दीप प्रज्जवलन कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. कावडया ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण मानव द्वारा पर्यावरण को हानि पहुँचाने से कोई भी देश उन्नत नहीं होगा, वरन् जी.डी.पी. प्राकृतिक संसाधनों की समृद्धता से ही विकसित होगी। आर्थिक विकास समानान्तर आर्थिक योजनाओं व समाज की संयोजकता पर आधारित होती है।
विशष्ठ अतिथि कर्नल दीपक रामपाल ने बताया कि आज के युग में कृषि, विज्ञान एवं इन्टरनेट की आर्थिक विकास में महती भूमिका है। प्रो. ए.एन. माथुर द्वारा थीम पेपर प्रस्तुत किया गया। प्रथम दिन दो तकनीकी सत्र् हुए जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. विजयलक्ष्मी अमीनाभवी, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. हेमेन्द्र कुमार डांगी, डॉ. गौरव जैन, प्रो. परेश शाह थें। प्रथम दिन चयनित 30 शोध-पत्रें का वाचन किया गया एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो. डी.एस. चुण्डावत ने किया। दो दिवसीय संगोष्ठी की रूपरेखा डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताई। सम्पूर्ण संगोष्ठी चार तकनीकी सत्रें में होगी जो आर्थिक सतत् विकास, सषक्तिकरण, सुदृढ शक्षा व गुणव*ाा पर आधारित होंगे। धन्यवाद् ज्ञापन उप-प्राचार्य रक्षा शर्मा द्वारा किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like