GMCH STORIES

प्रेक्षा ध्यान शिविर का समापन समारोह संम्पन्न

( Read 13442 Times)

12 Oct 17
Share |
Print This Page
प्रेक्षा ध्यान शिविर का समापन समारोह  संम्पन्न प्रेक्षा ध्यान शिविर का समापन समारोह तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर द्वाराआयोजित पंच दिवसीय प्रेक्षा ध्यान शिविर का समापन समारोह आज प्रातः 6:00से 8:00 बजे नाइयों की तलाई में शासन श्री मनी सुखलाल जी मुनि श्री मोहितकुमार जी मुनि श्री भव्य कुमार जैन मुनि श्री जयेश कुमार जी के सानिध्यमें समापन का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मंगलाचरण संगीता पोरवालशशि चौहान इंदुबाला पोरवाल सीमा बाबेल ने किया समन सिद्ध पर किसी नेयोगिक क्रियाए कारवाई तथा सभी से शिविर के अनुभव लिखने को कहां शासनश्री मुनि श्री सुखलाल जी ने शिविर की उपयोगिता के बारे में बतायामुनि श्री मोहजीत कुमार जी ने शिविर के बारे में बताया एवं कहा कि इसशिविर की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी जब आप प्रेक्षा धयान को अपने जीवन में रेगुलर करते रहेंगे ।
अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि इस शिविर में करीब 100 भाई-बहनों ने उत्साह से भाग लिया तथा कई भाई-बहनों ने शिविर के अनुभव को सभी के साथ शेयर किये तथा सभीविद्यार्थियों की इच्छा थी कि इस शिविर को 5 दिन से बढ़ाकर 10 दिन करना चाहिए ताकि वह इन सभी क्रियाओं को पूर्ण जानकारी हो जाती है।
सायंकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत भी भी बहनो ने डाइबिटीज़ , पेट की बीमारी , मन की बीमारियों होने के कारण व प्रेक्षा ध्यान आसन से के द्वारा बीमारी से कैसे निजात पा सकते है । कई छोटी छोटी जानकारी प्राप्त की। शिविरार्थीभाई नाथूलाल जी धींग , मदन लालजी सिंधवी ,सुबोध दुग्गड़ रतनजी धाकड़ तथा बहनों में रानू चोधरी ,सीमा मांडोत , शशि चव्हाण आदि बहनो नेअपने विचार व्यक्त किए एवम बताया कि हम जमीन पर कभी बैठ नहीं सकते थे इस 5 दिन के शिविर में हम जमीन पर बैठकर योगिक क्रिया करने लग गए है इसके साथ हीकई ने अपनी कमर की प्रॉब्लम मैं राहत पाई ।10 भाई बहनों ने अपने विचारव्यक्त किए, तथा सभी भाई-बहनों ने शिविर की उपलब्धियों को कागज में लिख कर समन सिद्ध प्रज्ञ जी को प्रदान की । सभा अध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश जीमेहता ने अपने विचार व्यक्त किए युवक परिषद अध्यक्ष अरुण मेहता ने भी शिविर की सराहना की तथा ऐसे शिविर साल में दो बार लगाने की इच्छा जाहिर की।
इस शिविर के प्रायोजक श्री अशोक जी पायल जी चोरडिय़ा थे मंत्री मंजू इंटोदिया ने आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम संयोजिका संगीता पोरवाल में कार्यक्रम का सुंदर सफल संचालन किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like