GMCH STORIES

WhatsApp मैसेज इग्‍नोर करने पर पति ने दिया पत्‍नी को तलाक

( Read 8038 Times)

27 Jan 15
Share |
Print This Page
दुबई: दुबई में मोबाइल मैसेजिंग एप्प व्‍हाट्सएप्‍प को लेकर एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. अरब के रहने वाले एक पुरुष ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्‍नी को तलाक दे दिया क्‍योंकि उसने अपने पति के व्‍हाट्सएप्‍प मैसेज को नजरअंदाज कर दिया. पति का आरोप था कि अपने घर की देखभाल करने अलावा हर वक्‍त उसकी पत्‍नी अपने फोन पर व्‍यस्‍त रहती थी.

फोन पर अपनी पत्‍नी के जरूरत से ज्‍यादा दिलचस्‍पी लेने के कारण पति ने अपनी पत्‍नी को तलाक दे दिया. उसका साफ आरोप था कि उसकी पत्‍नी अपने घर और अपने बच्‍चों का ख्‍याल नहीं रखती थी और सारे दिन अपने दोस्तों और अपने परिवार के लोगों से बात करने में व्‍यस्‍त रहती थी.

एक स्‍थानीय न्‍यूज चैनल को दिए बयान में उसने बताया कि 'मैनें अपनी पत्‍नी को व्‍हाट्सएप्‍प पर एक मैसेज किया था. व्‍हाट्सएप्‍प पर शुरु हुए नये फीचर से मुझे पता चल गया था कि उसने मेरा मैसेज पढ लिया है. लेकिन फिर भी उसने मेरे मैसेज का जवाब नहीं दिया.' 'बाद में उससे पूछने पर की उसने जवाब क्‍यों नहीं दिया, उसने (पत्‍नी) कहा कि वह अपने दोस्‍तों के साथ बात करने में व्‍यस्‍त थी.'

हालिया किए गये सर्वे में पता चला है कि सोशल नेटवर्किंग साइटों के कारण तलाक की संख्‍या में वृद्धि हुई है. एक लीगल सर्विस फर्म डिवोर्स ऑनलाइन के यूके सर्वे में पता चला कि वर्ष 2011 में एक तिहाई तलाक फेसबुक के वजह से हुआ.
This Article/News is also avaliable in following categories : Tech News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like