GMCH STORIES

एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 का भव्य समापन

( Read 10401 Times)

08 May 18
Share |
Print This Page
एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 का भव्य समापन उदयपुर। लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैडिड फिल्म्स् मुम्बई की और से शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर चल रहे एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप 2018 मे विजेता के खिताब पर वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी ने अपना कब्जा जमाया। भव्य समापन समारोह के दौरान वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पूरे जोश के साथ इस सफलता को स्वीकार करते हुए विजेता की ट्राफी प्राप्त की। टूर्नामेंट मे वंडर सीमेंट क्रिकेट टीम के सामने खेल रही मनन होली-डे टीम को रनर अप की ट्राफी प्राप्त हुई।
खेल आयोजक कैलाश मीणा ने बताया कि टूर्नामेंट का फाईनल मैच काफी रोमांचक रहा पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल प्रदर्शित कर रही मनन होली-डे की टीम वंडर सीमेंट के गैदबाज रजत छापरवाल की शानदार बॉलिग से अपने 4 विकेट गवांकर दबाव मे आ गई और 137 रन ही बना पाई। जवाब मे वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 138 रन बनाकर एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप-2018 अपने नाम किया।

आयोजक विकास जोशी ने बताया कि शाम को आयोजित समापन समारोह मे अतिथि के रूप मे अन्तर्राष्ट्रीय एम्पायर प्रो. रघुवीर सिंह राठौड, निखिल डोरू, अशोक मेनारिया, अजय सिंह बोहेड़ा, कुलदीप माथुर, केसीसीआई अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष विजय गोधा, यूसीसीआई उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा, फिल्ड क्लब सचिव यशवंत आंचलिया, उपाध्यक्ष उमेश मनवानी, संयुक्त सचिव पंकज कनेरिया, कैडिड फिल्म निदेशक मंजीत के. बंसल,अक्षर डीजी स्केल के कल्पेश मकवाना, प्रेम इंजिनियरिंग के प्रेम मेनारिया,फोर्टी राजस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सुथार सहित खेल एवं उद्योग जगत से जुडे गणमान्य लोगो द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

दिव्यांगो ने दिखाया दम

टूर्नामेंट समिति के सदस्य राजू माली ने बताया कि टूर्नामेंट के फाईनल मैच से पहले सुबह 7 बजे नारायण सेवा संस्थान की टीम के दिव्यांग खिलाडिय़ो ने फिल्ड क्लब मैदान पर अपनी बल्ल्ेबाजी, फिल्डिंग और गैंदबाजी से दर्शको को चकित कर दिया। समापन समारोह के दौरान टीम के सभी खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा मैडल प्रदान कर उनका हौंसला बढ़ाया गया।

यह रहे टूर्नामेंट के सितारे

टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर विधि डूँगरपूरीया ने बताया कि 12 दिन के इस टूर्नामेंट मे मनन होली डे के आकाशा गोटेल को 5 मैच मे 206 रन बनाने और 7 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच, मनन होली डे के वैभव चन्द्रकार को 5 मैच मे 192 रन बनाने पर बेस्ट बेट्समैन, भीलवाड़ा बिसन्स के यश कोठारी को 4 मैच मे 9 विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर, वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के विकेट कीपर समर्पित जोशी को बेस्ट फिल्डर और केसीसीआई को फेयर -प्ले की ट्राफी से नवाजा गया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट के बिगेस्ट फैन के रूप मे हेमंत चारण को भी सम्मानित किया गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like