GMCH STORIES

ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड एकादश को 103 रन से रौंदा

( Read 11413 Times)

13 Sep 17
Share |
Print This Page
न्नई : मार्कस स्टोनिस की 76 रन की आक्रामक पारी और एशटन अग्र की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम को 103 से हरा दिया.

इसके साथ ही भारत में ऑस्‍ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत भी हुई है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने सात विकेट पर 347 रन का मजबूत स्कोर बनाया. लेकिन जवाब में बोर्ड एकादश 48 ओवर और दो गेंद पर मात्र 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.

पिछले आईपीएल सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले स्टोनिस ने पावर हिटिंग का जबर्दस्त नजारा पेश किया और 60 गेंदों की अपनी पारी चार चौके और पांच छक्के लगाये. उनके अलावा डेविड वार्नर (64), कप्तान स्टीव स्मिथ (55) और ट्रेविस हेड (65) ने भी अर्धशतक जमाकर 17 सितंबर से शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की श्रृंखला से पहले बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया.

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी अंतिम क्षणों में 24 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 45 रन की तेजर्तार पारी खेली. बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने आठ ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट लिये. मध्यम गति के गेंदबाज कुशांग पटेल ने भी दो विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने छह ओवरों में 58 रन लुटाये. स्मिथ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like