GMCH STORIES

वनडे रैंकिंग बरकरार:ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में शीर्ष पर

( Read 10995 Times)

28 Jun 16
Share |
Print This Page

दुबई : भारत ने नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है. भारत के 110 अंक हैं और उसका नंबर ऑस्ट्रेलिया (123) और न्यूजीलैंड (113) के बाद आता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबडोस में आज त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. दक्षिण अफ्रीका हालांकि टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा और भारत के नीचे चौथे स्थान पर खिसक गया.

दक्षिण अफ्रीका ने तीन हार और एक बेनतीजा मैच से दो अंक गंवाए और उसके भारत के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर महेंद्र सिंह धौनी की टीम तीसरे स्थान पर काबिज हो जाती है. त्रिकोणीय श्रृंखला से सबसे अधिक फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है जिसने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा और उसे रैंकिंग में छह अंक का फायदा हुआ है जिससे उसने आठवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तान पर सात अंक की बढ़त बना ली है.

इस बीच 30 सितंबर 3017 तक रैंकिंग में इंग्लैंड के अलावा सात शीर्ष टीमें आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी. एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के स्थानों में तीन मैच के बाद आपसी फेरबदल हुआ है और इंग्लैंड श्रीलंका से आगे निकल गया है.
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like