GMCH STORIES

जिला जेल पर जारी जागरूकता अभियान

( Read 12760 Times)

19 May 18
Share |
Print This Page
प्रतापगढ | आज गुरूवार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए न्यायिक दृष्टांत आरडी उपाध्याय विरूद्ध आंध्र प्रदेश राज्य व अन्य में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में दिनांक १८.०५.२०१८ को जिला मुख्यालय हेतु गठित टीम द्वारा स्थानीय जिला कारागृह पर महिला बंदियों के समक्ष गठित टीम द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियों को विभिन्न विधिक जानकारियां प्रदान की।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने बताया कि रालसा के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बंदिजनों को कौशल विकास के तहत एनजीओ की सहायता से सिलाई कार्य का प्रशिक्षण, निरक्षर महिला कैदियों हेतु साक्षरता कार्यक्रम, महिला चिकित्सक के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत महिला काउंसलर्स के माध्यम से महिला कैदियों में शारिरीक स्वच्छता व सेनेट्री पेड के इस्तमाल को बढावा देने हेतु जागरूकता कैम्प तथा उक्त टीम द्वारा ही महिला बंदियों को मानसिक रूप से सुदृढकरने हेतु मनोचिकित्सकीय एक्सरसाईज व योगा आदि का प्रशिक्षण देने के साथ साथ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा जेल में निरूद्ध महिला बंदियों को खेल-खेल में शिक्षा से जुडाव कार्यक्रम तथा महिलाओं व बच्चों के पोषाहार की व्यवस्था आदि कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, महिला बाल विकास विभाग की ओर से सीमा टेलर, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण हेतु पूजा सिंह राणा एवं साक्षरता प्रेरक के रूप में दीपा मीणा ने अपनी सेवाएं दी। जिला कारागृह के स्टॉफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सकि्रय सहयोग प्रदान किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like