GMCH STORIES

केंद्र के समान सातवां वेतनमान दिलाने प्रदर्शन किया

( Read 12233 Times)

11 Nov 17
Share |
Print This Page
राजसमंद /राजस्थानशिक्षक संघ ने सातवें वेतन आयोग में वेतन विसंगतियों के विरोध में पुरानी कलेक्ट्री के बाहर बैठक करके आदेशों की होली जलाई। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष ईश्वर सिंह कुंपावत, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चूंडावत थे। बैठक में बताया कि सरकार सातवें वेतन आयोग में वेतन विसंगतियों में वेतनमान में भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है। इसके साथ ही पेंशन नीति फिर से लागू करने, 2012-15 तक के नवीन शिक्षकों को शीघ्र स्थायीकरण, एरियर का भुगतान, 2006 के शिक्षकों एवं 2008 के प्रबोधकों को भटनागर कमेटी के अनुसार 12900 पर स्थिर करने को लेकर चेतावनी दी है। अगर सरकार इन विसंगतियों को दूर नहीं करती है, तो क्रमिक आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, किशन खत्री, राजेंद्र सिंह चारण, शंकर सिंह खरवड़ आदि थे।
नाथद्वारा| सातवेंवेतनमान की विसंगति के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा ने उपखण्ड कार्यालय पर आदेशों की होली जला एसडीएम को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष तिलकेश त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न मांगों के विरोध में आदेशों की होली जला उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
भीम| राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भीम अध्यक्ष डाउ सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भीम एसडीएम भंवरलाल जनागल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री पाबूराम देवासी, प्रबोधक संघ जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, अनिल कुमार पाराशर, श्रीपाल सिंह सहित स्टाफ रहा।
कुंभलगढ़| राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कुंभलगढ़ और चारभुजा के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को संघ जिलाध्यक्ष नारायणसिंह के नेतृत्व में कुंभलगढ़ शाखा अध्यक्ष दीपक जाट और चारभुजा अध्यक्ष बाबूलाल एचरा के नेतृत्व में शिक्षकों ने केलवाड़ा बस स्टैंड से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाल कार्यालय के बाहर विरोध करने के साथ ही सरकारी आदेशों के कागजों की होली जलाई। इस दौरान दिनेश शर्मा, गोपाल लोहार, मुरलीधर नागोरी, लक्ष्मण लोहार, अविनाश सहित शिक्षक थे।
आमेट| राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट ने अध्यक्ष सोहनलाल पारीक और सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, उपसभाध्यक्ष मोहनलाल जाट, विक्रमसिंह राठौड़, मंत्री मुकेश आमेटा, एलिस मैथ्यू, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चूंडावत, राजेन्द्र सिंह चूंडावत, राजेंद्रसिंह चूंडावत (पारड़ी), अशोक खटीक, पुखराज गुर्जर, कुलदीप पारीक, निधि, पूनम अरोड़ा सहित शिक्षक थे।
रेलमगरा| उपखंडमुख्यालय पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत जोशी जिला मंत्री राजेश सोनी के नेतृत्व में सदस्यों ने उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बद्री लाल कुम्हार, लक्ष्मी लाल शर्मा, गोपाल कृष्ण, राजकुमार व्यास, शौकत सहित शिक्षक मौजूद थे।
देवगढ़| राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवगढ़ की ओर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों केंद्र के समान एवं समस्त परिलाभ 1 जनवरी 2016 से लागू कर एरियर का नगद भुगतान किए जाने के लिए 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम काशीराम चौहान को उपशाखा देवगढ़ के शिक्षकों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया। शाखा अध्यक्ष दलपत सिंह पवार, भरत त्रिपाठी मनीषा गोस्वामी, अशोक सिंह पंवार, प्रेम सिंह पवार, महेश चंद्र स्वर्णकार, कन्हैया लाल धाबाई, राजेंद्र प्रसाद सहित शिक्षक थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like