GMCH STORIES

माइंसों की सीमा पर विवाद

( Read 2824 Times)

07 Feb 16
Share |
Print This Page
केलवा // केलवा थाना क्षेत्र के उमराया स्थित वर्धमान मार्बल ग्रुप करणी कृपा मार्बल की सीमा विवाद को लेकर शनिवार को श्रमिक आपस में भिड़ गए। दोनों की पक्षों की ओर से केलवा थाने पर मामला दर्ज कराया गया। वहीं ऐहतियात के तौर पर पुलिस लाइन का जाप्ता माइंस एरिया में तैनात कर दिया। पुलिस ने बताया कि वर्धमान मार्बल सुपर वाइजर के डोडिवास निवासी भैरूलाल पुत्र लाला गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि शनिवार दोपहर में माइंस पर श्रमिक कार्य करते समय करणी कृपा माइंस के श्रमिकों ने पत्थरबाजी करते हुए आए। इसमें मोहनलाल पालीवाल, सोनू और कालूराम को चोटें आई। वहीं करणी कृपा माइंस की ओर से रतनसिंह ने मामला दर्ज कराया कि वर्धमान माइंस के श्रमिकों ने पत्थरबाजी की। इसमें करण सिंह, बाबूसिंह, इंद्रसिंह, कजोड़राम, रामदयाल शर्मा, मशीन ऑपरेटर कजोड़राम घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like