GMCH STORIES

37 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कल सोमवार को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस*

( Read 7774 Times)

20 Nov 17
Share |
Print This Page
37 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कल सोमवार को मनाया जाएगा राजस्थान दिवस* नई दिल्ली,नई दिल्ली के प्रगति मैदान मे चल रहे 14 दिवसीय 37 वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कल सोमवार 20 नवम्बर को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। राजस्थान लघु उदयोग निगम के प्रबंध निदेशक डॉ सुबोध अग्रवाल मंडप का अवलोकन करेगे।
राजस्थान पर्यटक सूचना केन्द्र नई दिल्ली की अतिरिक्त निदेशक डॉ गुंजीत कौर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर साय 6 बजे प्रगति मैदान के हंसध्वनि मुक्ताकाशी थिएटर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त व राष्ट्रपति के हाथों पदम अवार्ड से सम्मानित कलाकार सुश्री गुलाबो अपने सुपरिचित अंदाज़ में कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करेगी।राजस्थान मंडप के निदेशक श्री रविअग्रवाल ने बताया कि मंडप में बड़ी संख्या में लोग प्रदेश के हस्तशिल्पिओ के हुनर की सराहना करते हुए राजस्थानी रजाइया , मार्बल व लकड़ी से बने सजावटी सामान, लाख की चूड़ियां आदि के साथ ही ब्यावर की तिल व मूंगफली पट्टी,पापड़ मसाले आदि क्रय कर रहे है। उन्होंने बताया कि कई लोग प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ले रहे है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा उद्धाटित चौदह दिवसीय व्यापार मेले में राजस्थान पवेलियन का केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग ,खाद्य व उपभोक्ता तथा नागरिक आपूर्त्ति राज्य मंत्री श्री सी आर चौधरी ,केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल,राजस्थान लघु उदयोग निगम के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया सहित अन्य कई विशिष्ट जन अवलोकन कर चुके है। ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like