GMCH STORIES

अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

( Read 4590 Times)

19 Sep 17
Share |
Print This Page
अल कायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि पकड़ा गया कथित आतंकी ब्रिटेन मूल का नागरिक है और उसकी पहचान समीउन रहमान उर्फ हमदान उर्फ शोमोन हक उर्फ राजू भाई के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पिस्टल, लैपटॉप, मोबाइल, भारत व बंगलादेश का फर्जी सिम कार्ड तथा फर्जी पहचान पत्र आदि जब्त हुए हैं। कोर्ट ने आतंकी को तीस सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अलकायदा के आतंकवादी शोमोन हक को रविवार शाम पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग से तब गिरफ्तार किया गया जब वह एक जेहादी से मिलने जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि यह आतंकी मिजोरम तथा मणिपुर में अपना ठिकाना बनाने को भारत आया था। इसकी योजना एक धर्म विशेष के लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें म्यांमार भेजने की थी ताकि रो¨हग्या मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का बदला लिया जा सके। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया शोमोन हक साल 2013 से अलकायदा के साथ जुड़ा था तथा आतंकवादी गतिविधियों के मामले में दक्षिण अफ्रीका तथा सीरिया भी जा चुका है। इस आतंकी की योजना बंगलादेश से भी स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करके म्यांमार भेजने की थी। पुलिस को पता चला कि यह आतंकी जहां मोरोक्को, टर्की, सीरिया, बांग्लादेश आदि देश जा चुका है वहीं बिहार के किशनगंज के फर्जी पते के आधार पर भारत आया था। इसी साल जुलाई माह में भारत आने के बाद शोमोन हक दिल्ली, बिहार समेत झारखंड आदि राज्यों के मदरसों में रहते हुए अलकायदा के लिए लगातार जेहादियों की भर्तियां कर रहा था।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like