GMCH STORIES

भाजपा ने लोगों का भरोसा तोड़ा- रमेश चंद्र मीणा

( Read 6933 Times)

13 Sep 17
Share |
Print This Page
भाजपा ने लोगों का भरोसा तोड़ा- रमेश चंद्र मीणा
उदयपुर।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आयोजित उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज सेक्टर 11 में हुआ।प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त उदयपुर जिले के पर्यवेक्षक, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता रमेश चंद्र मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।हजारों कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि में पूर्व विधायक सज्जन कटारा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है हमे एकजुट होकर साम्प्रदायिक ताकतों का मिलकर मुकाबला करना है और राजस्थान से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है।सम्मलेन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक कटारा ने वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है।और इस सरकार में हर वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है,खास कर के किसान और नौजवान तो पूरा हताश है।कटारा ने कहा कि समय आने वाला है हम राज्य में सभी के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और तभी सभी वर्गों का विकास होगा।सम्मेलन में मुख्य अतिथि रमेश चंद्र मीणा ने भी राज्य सरकार को फेल बताते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री विधानसभा में चर्चा करने से घबराती है क्यूंकि उनकी सरकार किसी के लिए कुछ भी नही कर पायी।और साथ ही मीणा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की गहलोत सरकार कि लगभग सभी जनकल्याणकारी योजनाओ को बंद कर के इस सरकार ने लोगों का भरोसा थोड़ा है।और निश्चित ही भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।सम्मेलन को देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिंह झाला,पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा,पूर्व जिला प्रमुख केवल चंद लबाना,पूर्व गिर्वा प्रधान सुखवीर कटारा, वरिष्ठ नेता अब्दुल अजीज खान,प्रदेश कांग्रेस सदस्य इंदिरा राजपुरोहित, पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन मोड़ सिंह सिसोदिया,गिर्वा ब्लॉक अध्यक्ष भगवत सिंह झाला,हिरणमगरी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद मेनारिया,ओनार सिंह सिसोदिया हरीश आर्य,पूर्व पार्षद लोकेश गौड़,जगदीश नागदा,गिर्वा प्रतिपक्ष नेता मनोहर सिंह सिसोदिया,लेम्प्स अध्य्क्ष फतह सिंह सिसोदिया,चुन्नी लाल(चणावदा),डोडावली सरपंच पदमराज मीणा,जावर सरपंच प्रकाश मीणा, टीडी सरपंच कालू मीणा, बारापाल सरपंच राकेश कटारा,मोहन मीणा,डाकनकोटड़ा पूर्व सरपंच जगदीश मीणा, पूर्व सरपंच तितरडी जीवा भाई, पंचायत समिति पूर्व सदस्य राम लाल डांगी, कन्हैया लाल डांगी, भोईयो की पंचोली सरपंच विमल भादविया,क्रय-विक्रय पूर्व चैयरमैन दिनेश नागदा,भूमि विकास बैंक पूर्व चेयरमैन मथुरेश नागदा,श्याम लाल नागदा,डॉ संजीव राजपुरोहित, प्रदीप त्रिपाठी,ओम डांगी,किशन डांगी, गणेश मेघवाल,रमेश मेनारिया,नंद लाल मेनारिया,कामिनी गुर्जर,निशा जैन,पन्ना लाल मेघवाल,प्रकाश ओबरवाल,हितेंद्र राजपुरोहित, मनोज सोलंकी,शरीफ भाई,चंद्रवीर गुर्जर,भानु प्रताप गुर्जर,दुर्गाशंकर नायक,पंचायत समिति सदस्य प्रताप मीणा,मान सिंह सिसोदिया,झाबला सरपंच अजित कुमार मीणा सहित हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे
<
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like