GMCH STORIES

आज से लिंक होंगे वोटर लिस्ट से आधार

( Read 11323 Times)

01 Mar 15
Share |
Print This Page
भोपाल | वोटर लिस्ट को आधार नंबर से लिंक करने के लिए सहज पंजीकरण सहज परिशोधन अभियान एक मार्च से शुरू होगा। इसके अंतर्गत आधार नंबर वोटर लिस्ट के डाटाबेस से लिंक किया जाएगा। वोटर लिस्ट से आधार नंबर लिंक कराने के लिए आपको आधार नंबर, एवं वोटर आईडी की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके अलावा अपना मोबाइल फोन नंबर भी बताना होगा। सभी एसडीएम के दफ्तर में इसके लिए मतदाता सहायता केंद्र बनाए गए हैं। आप आनलाइन भी अपना आधार नंबर वोटर लिस्ट से लिंक करा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर link your adhaar card number in E-ROLL पर क्लिक कर आप खुद भी अपना एपिक नंबर (वोटरकार्ड नंबर) भरकर आधार नंबर की जानकारी दे सकते हैं। यह प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like