GMCH STORIES

‘‘गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक‘‘ पुस्तक का विमोचन हुआ

( Read 31952 Times)

17 Mar 18
Share |
Print This Page
‘‘गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक‘‘ पुस्तक का विमोचन हुआ बाडमेर गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक पुस्तक का विमोचन डॉ. ईशा जाखड उपाध्यक्ष महाराजा सूरजमल शिक्षा समिति नई दिल्ली, हेमाराम चौधरी पूर्व राजस्व मंत्री, डॉ. गंगाराम जाखड पुर्व कुलपति महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर व मारवाड जाट महासभा के अध्यक्ष, डॉ. प्रियंका चौधरी चैयरपर्सन यूआईटी बाडमेर एवं डालूराम चौधरी एडवोकेट के कर कमलों से किया गया। गांव ढाणी के मौसम वैज्ञानिक पुस्तक किसान शोध संस्थान के निदेशक जोगाराम सारण द्वारा लिखी गई है। पुस्तक में बरसात और अकाल-सुकाल के पूर्व अनुमानों का संकलन है। पुस्तक में हवा की दिशा, नक्षत्र, पशु-पक्षियों के व्यवहार, वार, तिथि आदि पर पुरातन कहावतों का संकलन और उनकी सरल भाषा में व्याख्या की गई है।
जोगाराम सारण ने बताया कि पुस्तक विमोचन के दौरान बलवंतसिंह चौधरी, प्रोफेसर पी आर चौधरी, डॉ. आदर्श किशोर, डॉ जसवंत मायला, कंमाडेट जोरसिह, आदूराम मेघवाल, तोगाराम गोदारा, दिलीप कुमार थोरी, तनवीरसिंह सारण, हुकमाराम पोटलिया, अमृत कौर, अधिशाषी अभियंता सोनाराम बेनीवाल, सोनाराम के जाट, अचलाराम बेनीवाल, तारा चौधरी, सुजानाराम भादू, वीरमाराम गोदारा, पदमाराम गोदारा, वीरमसिंह गूजर, नरेश भादू, दीपाराम पोटलिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जोगाराम सारण
निदेशक
किसान शोध संस्थान, गरल बाडमेर
मो. ९९२८८५४२९४


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like